Menu
blogid : 314 postid : 280

जागरण समाचार जून 11, 2010

परमाणु शक्तियों पर बरसे अहमदीनेजाद

Jun 11, 03:16 PM

Breaking Newsशंघाई। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने शुक्रवार को दुनिया की परमाणु शक्तियों की नीयत की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ये ताकतें एटमी प्रौद्योगिकी पर अपना एकाधिकार जमाना चाहती हैं।

अहमदीनेजाद ने शंघाई व‌र्ल्ड एक्सपो में ईरान डे के अवसर पर अपने देश के पवेलियन में उपस्थिति दर्ज कराकर ये टिप्पणियां कीं। ईरानी राष्ट्रपति की यह यात्रा ऐसे वक्त हुई है जब तेहरान और चीन के रिश्ते नाजुक मोड़ पर हैं। चीन ने ईरान पर इस हफ्ते नए प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। आगे पढ़ें

जयपुर में सांप्रदायिक तनाव, 12 गिरफ्तार

Jun 11, 02:57 PM

Latest Newsजयपुर। राजस्थान के जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मामूली बात को लेकर दो समुदायों के बीच हुए पथराव में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक समुदाय के पालतू कुत्ते द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को झपटने को लेकर दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। पथराव में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों की ओर से मामले दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

पूरी होगी नरेंद्र मोदी की हसरत

Jun 11, 02:19 PM

Newsपटना। भाजपा के सहयोग से सत्ता चला रहे जनता दल युनाइटेड नेता और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कई सालों से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने और भाषण देने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस बात का मोदी को भी बहुत मलाल रहा है, लेकिन उनका यह मलाल भाजपा की पटना में होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूर होने जा रहा है। आगे पढ़ें

अनंत होंगे नए मुख्य सांख्यिकीविद

Jun 11, 02:19 PM

Latest Newsनई दिल्ली।

दिल्ली स्कूल आफ इकनामिक्स के प्राफेसर टीसीए अनंत देश के नए मुख्य सांख्यिकीविद होंगे। सरकारी बयान में कहा गया है कि अनंत इस पद पर प्रणब सेन की जगह लेंगे जो तीन साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

अनंत ने कारनेल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है।

संरा के सभी सदस्य ईरानी प्रतिबंध पर अमल करें

Jun 11, 02:18 PM

Newsवाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा तेजी से अमल की अपेक्षा करते हुए संयुक्त अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के लिए जोर दिया ताकि तेहरान अपने किए की कीमत चुकाए।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्रॉउले ने कहा कि उनके देश का मानना है कि ईरान पर लगाई गई पाबंदियां समय के साथ असर दिखाएंगी और यह प्रस्ताव ईरान के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए तैयार किया गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद [यूएनएससी] ने ईरान पर उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। आगे पढ़ें

ग्लेशियर पिघलने से करोड़ों लोग होंगे प्रभावित

Jun 11, 01:41 PM

Jagran Newsदुबई। आने वाले दशकों में हिमालय के ग्लेशियर पिघलकर छोटे होने से उनके आसपास रहने वाले करीब छह करोड़ लोगों को खाद्य पदार्थों की किल्लत के साथ-साथ पानी के स्रोत खत्म होने से फसलों के नुकसान से भी दो-चार होना पड़ेगा।

हालैंड के वैज्ञानिकों ने एक ताजा अध्ययन में यह दावा किया है। हालांकि साइंस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के लेखक वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह नुकसान जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की अंतरसरकारी समिति द्वारा कुछ साल पहले लगाए गए उस अनुमान से काफी कम होगा जिसमें ग्लेशियर पिघलने से करोड़ों लोगों की जिंदगी खतरे में होने की बात कही गई थी। आगे पढ़ें

एंडरसन की जमानत के बारे में मुझे कुछ नहीं पता

Jun 11, 01:27 PM

Newsभोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्हें उन घटनाओं के बारे में कुछ नहीं पता है जिसके तहत दिसंबर 1984 में वारेन एंडरसन को जमानत मिली थी और उसे रिहा कर दिया गया था।

अपनी पत्नी का इलाज कराने अमेरिका गए सिंह ने शुक्रवार को एक ई-मेल संदेश में कहा कि इस बारे में सारे सवालों का जवाब मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह और तीन अन्य लोग ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये तीन लोग हैं उस वक्त के भोपाल के पुलिस अधीक्षक स्वराजपुरी, तत्कालीन कलक्टर मोती सिंह और उस वक्त के प्रमुख सचिव ब्रह्म स्वरुप। आगे पढ़ें

पूर्वानुमान से दोगुना हो रहा तेल रिसाव

Jun 11, 12:46 PM

वाशिंगटन। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि बीपी कंपनी के क्षतिग्रस्त कुएं से हर दिन 40,000 बैरल से अधिक तेल मेक्सिको की खाड़ी में बह रहा है, जो सरकार के पूर्व के अनुमानों से दोगुने से भी अधिक है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के निदेशक और तेल रिसाव का मूल्यांकन कर रहे अमेरिकी दल के प्रमुख मार्सिया नेकनट ने बताया कि तेल रिसाव की न्यूनतम मात्रा का अनुमान लगभग 20,000 बैरल है, जबकि हम इसकी अधिकतम मात्रा 40,000 बैरल से कुछ अधिक देख रहे हैं। यह आंकड़े पूर्व मे अनुमान लगाए गए 12,000 बैरल से लेकर 19,000 बैरल प्रतिदिन से दोगुने से अधिक है। आगे पढ़ें

ईरान ने शंघाई सम्मेलन का आमंत्रण ठुकराया

Jun 11, 12:24 PM

international newsताशकंद। ईरान ने शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के आमंत्रण को ठुकरा दिया है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव ने गुरुवार को बताया कि ईरान ने सम्मेलन में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है। इस सम्मेलन में ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद को बतौर पर्यवेक्षक शामिल होने का आमंत्रण दिया गया था। आगे पढ़ें

अहलावत पर आरोप लगाने वाली वकील लापता

Jun 11, 12:23 PM

State Newsयमुनानगर। हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एमएस अहलावत पर अपने साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाने वाली महिला वकील अपने घर से लापता हो गई है। उसके पिता ने इस संदर्भ में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।

वकील के पिता जगजीत सिंह ने यमुनानगर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी शुक्रवार को शाम से लापता है। थाना प्रभारी [यमुनानगर शहर] मनोहरलाल ने कहा कि शिकायत में उन्होंने कहा है कि वकील की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को उसके पता-ठिकाने के बारे में पता नहीं है। आगे पढ़ें

आतंकी हेडली से एनआईए की पूछताछ पूरी

Jun 11, 12:01 PM

International Newsवाशिंगटन। मुंबई हमलों में संलिप्तता कुबूल कर चुके पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली से भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी [एनआईए] के दल की पूछताछ खत्म हो चुकी है और अमेरिकी न्याय मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान भारतीय जांचकर्ताओं के सवाल पूछने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई। आगे पढ़ें

न्यूजर्सी के संदिग्ध आतंकियों को नहीं मिली जमानत

Jun 11, 11:58 AM

Latest Newsन्यूयार्क। अलकायदा से जुड़े एक समूह में शामिल होने और अमेरिकी सैनिकों पर हमला करने के लिए सोमालिया की यात्रा करने की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार दो अमेरिकी लोगों को यहां अदालत में दूसरी बार पेशी पर जमानत से इनकार कर दिया गया।

न्यूजर्सी में उत्तर बर्गन के 20 वर्षीय मोहम्मद महमूद अलेसा और 24 वर्षीय कार्लोस एडुआर्डो अलमोंटे पर अमेरिका के बाहर जाकर लोगों को मारने, अपहरण करने की साजिश रचने का आरोप है, यदि उन्हें दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें उम्र जेल में काटनी पड़ सकती है।

दोनों आतंकियों को गत शनिवार को न्यूयार्क में जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

कैमरून की अफगान बेस यात्रा रद

Jun 11, 11:54 AM

Breaking Newsलंदन। ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने अफगानिस्तान स्थित सैन्य ठिकाने का दौरा रद कर तालिबान की उस योजना को नाकाम कर दिया है जिसमें इस आतंकी संगठन ने उनके हेलीकाप्टर को निशाना बनाकर उनकी हत्या करने का षड्यंत्र रचा था।

खुफिया अधिकारियों ने तालिबान की साजिश का पता लगाया है जिसके तहत अफगानिस्तान पहुंचने पर कैमरून के हेलीकाप्टर को निशाना बनाकर उनकी हत्या की योजना थी, नतीजतन प्रधानमंत्री के रूप में कैमरून की अफगानिस्तान की पहली यात्रा शुक्रवार रात ऐन वक्त पर रद कर दी गई। आगे पढ़ें

अन्याय के लिए माफी मांगे सरकार

Jun 11, 01:16 AM

Political Newsनई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भोपाल त्रासदी मुद्दे पर लगातार आ रही नई और चौंकाने वाली जानकारियों से उलझती जा रही कांग्रेस को भाजपा घेरने में जुट गई है। हादसे के मुख्य आरोपी एंडरसन के बहाने पार्टी ने बोफोर्स दलाली के आरोपी क्वात्रोची से लेकर परमाणु दायित्व विधेयक तक के मुद्दों को उठाकर सरकार पर अमेरिका परस्त होने का आरोप जड़ दिया है। साथ ही सरकार से मांग की कि वह भोपाल त्रासदी पर हुए अन्याय के लिए देश से माफी मांगे। आगे पढ़ें

अब तलाक के लिए 9 झूठ बोलने की जरूरत नहीं

Jun 11, 01:14 AM

Jagran Newsनई दिल्ली [माला दीक्षित]। साबित कर दिया जाए कि शादी का रिश्ता उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां उसका टूटना तय है तो शादी का रिश्ता ढोना नहीं पड़ेगा। कानून में ऐसे संशोधन की पहल से अदालतों में लंबित तलाक के मुकदमों का चेहरा बदल जाएगा।

हालांकि, ऐसे रिश्तों से छुटकारा पाने की जरूरत 32 साल पहले ही महसूस कर ली गई थी। 1978 में विधि आयोग की 71वीं रिपोर्ट में ही हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 में संशोधन करने की सिफारिश कर दी गई थी लेकिन उसे कानूनी जामा पहनाने की पहल में तीन दशक से ज्यादा का समय बीत गया। आगे पढ़ें

परमाणु दायित्व विधेयक में संशोधन!

Jun 11, 12:20 AM

Newsनई दिल्ली। सरकार परमाणु दायित्व विधेयक में परिवर्तन करने के बारे में विचार कर रही है। ऐसा समझा जा रहा है कि जानबूझकर या लापरवाही के चलते हुई दुर्घटनाओं में क्षतिपूर्ति के लिए विदेशी परमाणु आपूर्तिकर्ता को मुआवजा देने के लिए बाध्य करने का एक महत्वपूर्ण प्रावधान हटाने का प्रस्ताव इसमें शामिल है।

हाल ही में भोपाल गैस कांड में हल्की सजा सुनाए जाने का फैसला आया है और ऐसे में इस विधेयक में किसी परिवर्तन की की तीखी आलोचना हो रही है। विपक्षी भाजपा और वामपंथी पार्टियों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि यह सारा कुछ अमेरिकी दबाव में किया जा रहा है। आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh