Menu
blogid : 314 postid : 314

जागरण समाचार जून 12, 2010

माधुरी गुप्ता की हिरासत अवधि 14 दिन बढ़ी

Jun 12, 05:04 PM

Newsनई दिल्ली। एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को गुप्त सूचनाएं मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार राजनयिक माधुरी गुप्ता की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन बढ़ा दी।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव राव ने माधुरी को 26 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। माधुरी को महिला अधिकारी तीस हजारी लाकअप में लाई जहां मजिस्ट्रेट ने उसकी हिरासत अवधि बढ़ा दी। इससे पहले 31 मई को माधुरी को विडीयो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। इससे पहले अदालत ने यह कहकर माधुरी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था उसके खिलाफ लगाए गए आरोप की अभी जांच की जानी है। आगे पढ़ें

602 कैडेटों को भारतीय सेना में स्थाई कमिशन

Jun 12, 03:40 PM

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी के 648 जेंटलमैंन कैडेटों की शनिवार को संपन्न हुई पासिंग आउट परेड के साथ ही सभी ने बतौर सैन्य अधिकारी के रूप में अपने अपने देश की रक्षा की शपथ ली।

अकादमी परिसर में आज कैडेटों के आकर्षक परेड के समय अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे जे सिंह ने परेड की सलामी ली और नव सैन्य अधिकारियों को देश की रक्षा के लिए हरदम तैयार रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर रजत पदक प्राप्त करने वाले कैडेट गौरव हृदय को ‘सोर्ड आफ आनर’ से नवाजा गया जो सेना के नव अधिकारियों के लिए शान माना जाता है। आगे पढ़ें

पाक में मुंबई हमले की सुनवाई फिर टली

Jun 12, 03:36 PM

Latest Newsइस्लामाबाद। मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में लखवी और छह अन्य संदिग्धों के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रही पाक की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने शनिवार को सुनवाई दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दी। क्योंकि अभियोजन ने एक नया वकील नियुक्त करने के लिए समय मांगा था।

गौरतलब है कि अभियोजन दल की अगुआई कर रहे विशेष सरकारी वकील मलिक रब नवाज नून की हाल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। न्यायाधीश मलिक मोहम्मद अकरम अवान की आतंकवाद निरोधक अदालत में हाजिर हुए सरकारी वकील जुल्फिकारअहमद ने अदालत से समय मांगा ताकि सरकार नून की जगह किसी को नियुक्त कर सके। आगे पढ़ें

अहमदीनेजाद की सरकार अवैध: अमेरिका

Jun 12, 03:09 PM

Breaking Newsवाशिंगटन। ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने जहां दूसरे कार्यकाल के लिए एक साल पूरा कर लिया है, वहीं अमेरिका ने ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव को अवैध करार दिया है।

ईरान पर ताजा प्रतिबंधों के मुद्दे पर उसके साथ तीखे वाकयुद्ध में व्यस्त अमेरिका ने कहा कि अहमदीनेजाद का कार्यकाल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक और दमन का कार्यकाल रहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने अपनी समाचार ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि हम इस तथ्य से परिचित हैं कि शनिवार को ईरान के अवैध चुनाव और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक की पहली वर्षगांठ है। आगे पढ़ें

बिहार भाजपा में अंकुरित हो रहे फूट के बीज

Jun 12, 01:07 PM

Jagran Newsपटना। स्वाभिमान रैली के जरिए भाजपा रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल फूंकने जा रही है लेकिन उससे पहले ही पार्टी में फूट के बीज भी अंकुरित होते नजर आ रहे हैं।

यह रैली बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद बताई जा रही है लेकिन बिहार की राजनीति में अच्छा खासा असर रखने वाले यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा इस रैली से शायद दूर रखे जा रहे हैं। राज्यसभा के टिकट से वंचित रखी जाने वाली ड्रीम गर्ल हेमामालिनी भी इसमें नहीं होंगी। आगे पढ़ें

एंडरसन के प्रत्यर्पण पर निष्पक्षता से विचार

Jun 12, 01:03 PM

Newsवाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि अगर भोपाल गैस त्रासदी के संदर्भ में भारत यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन प्रमुख वारेन एंडरसन के प्रत्यर्पण की मांग करता है तो उस पर निष्पक्षता से विचार किया जाएगा।

89 वर्षीय एंडरसन और उसकी पत्नी लिलियान इन दिनों न्यूयार्क के निकट ब्रिजहैम्पटन में रहते है। उनका वेरो बीच में भी एक मकान है। माना जा रहा है कि वह बहुत बूढ़ा हो गया है और उसे सुनाई नहीं देता। भारत में उसके प्रत्यर्पण की मांग उठ रही है। आगे पढ़ें

नीतिश के क्षेत्र में मोदी के आक्रामक तेवर

Jun 12, 12:48 PM

Political Newsपटना। लालकृष्ण आडवाणी के हाशिए पर चले जाने और नए अध्यक्ष नितिन गडकरी के अभी तक कोई पहचान नहीं बना पाने का लाभ उठाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने-आप को आक्रामक रूप से पेश कर रहे हैं।

शहर में आडवाणी और गडकरी से ज्यादा तथा उनके कटआउट से विशाल कटआउट मोदी के लगे हैं। यही नहीं, पटना से प्रकाशित सभी अखबारों में शनिवार को अकेले मोदी के पूरे पृष्ठ के विज्ञापन छपे हैं। ये विज्ञापन पार्टी की ओर से नहीं बल्कि, खुद मोदी की तरफ से प्रकाशित कराए गए हैं। आगे पढ़ें

कनिष्क कांड: अंतिम जांच रिपोर्ट 17 जून को

Jun 12, 11:54 AM

Newsटोरंटो। एयर इंडिया के कनिष्क विमान पर आतंकी हमला और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने में कनाडा की विफलता की जांच की अंतिम रिपोर्ट 17 जून को जारी की जाएगी।

जांच आयोग के प्रवक्ता माइकल टेनेसी ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 182 पर हमले की पड़ताल की अंतिम रिपोर्ट 17 जून को ओटावा में जारी की जाएगी। कनिष्क विमान पर आतंकी हमले में 329 लोग मारे गए थे। हमले की 25वीं बरसी से ठीक पहले यह रिपोर्ट जारी होगी। कनिष्क विमान पर हमला, विमानन त्रासदी के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। आगे पढ़ें

यूरोपीय संघ ईरान पर लगाएगा अतिरिक्त प्रतिबंध

Jun 12, 11:38 AM

European Newsब्रुसेल्स। परमाणु कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त राष्ट्र द्वारा ईरान पर लगाए नए प्रतिबंधों के साथ ही यूरोपीय संघ ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।

राजनयिकों ने शुक्रवार को बताया कि ये अतिरिक्त कदम ऊर्जा क्षेत्र में उठाए जाएंगे। इस संबंध में एक मसौदे को यूरोपीय संघ के 27 देशों से मंजूरी मिल गई है। मसौदे में तेल और गैस उद्योग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नए निवेश, तकनीक के हस्तांतरण आदि पर रोक लगाई गई है। आगे पढ़ें

अमेरिकी आव्रजन प्रणाली में सुधार की उम्मीद

Jun 12, 11:35 AM

Jagran Newsवाशिंगटन।

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने देश की आव्रजन प्रणाली में इस साल सुधार की उम्मीद जाहिर करते हुए अमेरिका के विदेशी लोगों के प्रति स्वागत का भाव न रखने संबंधी आलोचना को नकार दिया है।

हिलेरी की हाल की लैटिन अमेरिकी यात्रा के दौरान वहां के अनेक अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने सीमावर्ती अमेरिकी प्रांत एरिजोना में आव्रजन संबंधी समुचित कागजात नहीं होने को अपराध करार देने वाले नए कानून का विरोध किया। आगे पढ़ें

अमेरिका में बाढ़ से 16 की मौत

Jun 12, 10:50 AM

Latest Newsवाशिंगटन। अमेरिका के आरकांसस प्रांत में हुई तेज बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे है।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक आरकांसस के आपदा प्रबंधन अधिकारी टामी जैक्सन ने बताया कि मरने वालों में कुछ बच्चे शामिल है। उन्होंने मरने वालों का सही आंकड़ा बताने से इंकार कर दिया। आगे पढ़ें

तमिलनाडु में रेल पटरी पर धमाका, यात्री बचे

Jun 12, 10:48 AM

Breaking Newsचेन्नई। तमिलनाडु के वेल्लुपुरम जिले में संदिग्ध लिट्टे समर्थक तत्वों ने रेल पटरी पर धमाका किया जिसमें तिरूचिरापल्ली-चेन्नई राकफोर्ट एक्सप्रेस के मुसाफिर बाल-बाल बच गए।

पुलिस और रेलवे सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब दो बजकर 10 मिनट पर पटरी का तीन फुट लंबा हिस्सा धमाके से तब उड़ा दिया गया जब ट्रेन स्टेशन की ओर आ रही थी। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के चालक को खतरे से आगाह किया और चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। आगे पढ़ें

मेक्सिको में हिंसा, 39 की मौत

Jun 12, 10:46 AM

International Newsसिउदाद जुआरेज [मेक्सिको]। मेक्सिको में हिंसा की दो अलग-अलग घटनाओं में 39 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पहली घटना में राजधानी की सीमा से लगे एक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र पर कम से कम 30 बंदूकधारियों ने गोलियां बरसाई। इस घटना में 19 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

हिंसा की दूसरी घटना में मेक्सिको के सिउदाद माडिरो शहर में बंदूकधारियों ने 20 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। प्रशासन ने इससे पहले एक बेकार पड़ी चांदी की खदान से 55 शव बरामद किए थे। आगे पढ़ें

फ्रांस और उरुग्वे के बीच गोलरहित मैच ड्रा

Jun 12, 02:31 AM

FIFA WORLD CUP 2010: Newsकेपटाउन। फीफा विश्व कप के शुरुआती दिन हुए दोनों मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए। पहले दिन खेले गए दोनों ही मुकाबलों में कोई परिणाम नहीं निकल सका। गु्रप-ए में 2006 की उपविजेता टीम फ्रंासीसी टीम उरुग्वे के बीच गोलरहित ड्रा ही खेल सकी। फुल टाइम तक जूझने के बावजूद न तो फ्रांस ही स्कोर करने में कामयाब हुआ और न ही उरुग्वे कोई कमाल दिखा सका। आगे पढ़ें

परमाणु विधेयक पर अमेरिकी दबाव बढ़ा

Jun 12, 12:23 AM

Newsनई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भोपाल गैस कांड फैसले की छाया परमाणु क्षतिपूर्ति विधेयक पर पड़ने की आशंका से अमेरिकी खेमा सक्रिय हो गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन से पहले विधेयक पारित होते देखना चाह रहे अमेरिकी प्रशासन जल्द ही इस मकसद से साउथ ब्लाक पर दबाव बढ़ा रहा है। भारत में अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोएमर जहां भोपाल गैस त्रासदी पर गठित जीओएम के अध्यक्ष और गृह मंत्री पी चिदंबरम से मिलने की तैयारी में हैं, वहीं वाशिंगटन से ओबामा प्रशासन के खास अधिकारी विलियम ब‌र्न्स ने परमाणु करार पूरा होने की उम्मीद जताकर क्षतिपूर्ति विधेयक को निपटाने की नसीहत दी है। आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh