Menu
blogid : 314 postid : 402

जागरण समाचार जून 16, 2010

अहलावत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Jun 16, 04:07 PM

Breaking Newsमुनानगर [हरियाणा]। आठ साल पहले एक महिला वकील का यौन शोषण करने के आरोपों से घिरे हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एम एस अहलावत की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर सी गोदारा ने यहां दोपहर बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी की अग्रिम जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया। अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर किए जाने के समय अहलावत स्वयं अदालत में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके वकील आई के गुजराल तथा उमरेश गांधी और शिकायतकर्ता के वकील अदालत में हाजिर थे। आगे पढ़ें

ईरान के साथ अमेरिका ने दिए नरमी के संकेत

Jun 16, 02:58 PM

Latest Newsवाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि ईरान के साथ कूटनीतिक विकल्पों के लिए वह फिर से प्रतिबद्ध है, लेकिन ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के अपने लक्ष्य में वह कोई बदलाव नहीं करेगा।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने संवाददाताओं से कहा कि मैं यह नहीं मानता कि तेहरान के मन में इस बात को लेकर कोई शक होना चाहिए कि हम तैयार हैं। आगे पढ़ें

चीन-पाक करार को एनएसजी की छूट जरूरी

Jun 16, 02:35 PM

Jagran Newsवाशिंगटन। चीन के पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका भले ही सार्वजनिक रूप से आपत्ति दर्ज करता न दिख रहा हो लेकिन उसने जोर देकर कहा है कि बीजिंग को भारत-अमेरिका परमाणु करार की तरह इस समझौते को भी परमाणु आपूतिकर्ता देशों के समूह एनएसजी से छूट की जरूरत होगी।

विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि चीन अगर पाकिस्तान के साथ परमाणु करार करना चाहता है तो उसे एनएसजी से छूट की जरूरत पड़ेगी। आगे पढ़ें

बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला

Jun 16, 02:28 AM

Asia Cup Cricketदांबुला।

एशिया कप के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

जिंबाब्वे में हुई ट्राई सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन को भूलते हुए टीम इंडिया की कोशिश जीत से शुरुआत पर है। टीम इंडिया में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, जहीर खान, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा टीम में वापसी कर रहे हैं।

भारत-ब्रिटेन के संबंध और मजबूत हो

Jun 16, 11:15 AM

Newsलंदन। ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने कहा है कि नई डेविड कैमरुन सरकार को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध और अधिक मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए।

लेबर पार्टी के नेतृत्व के प्रबल दावेदार मिलिबैंड ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकाल के दौरान भारत ़ ब्रिटेन संबंधों की गहराई का परिचय पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन और मनमोहन सिंह के रिश्तों से मिलता है।

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों का और अधिक लाभ उठाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के लिए पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों का लाभ उठाना महत्वपूर्ण होता है और मैं चाहता हूं कि ब्रिटेन और भारत के संबंध सही तरीके से मजबूत हों। आगे पढ़ें

इंडोनेशिया में भूकंप से दो लोगों की मौत

Jun 16, 11:02 AM

Latest Newsजकार्ता। पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को आए जबर्दस्त भूकंप में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। भूकंप काफी जबर्दस्त था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ए लोग भूकंप से गिरे अपने मकानों के मलबे में दब गए। भूकंप ने पापुआ प्रांत के यापेन द्वीप को हिलाकर रख दिया। यापेन द्वीप के पुलिस प्रमुख डेनी सिरेगर ने कहा, ‘भूकंप से द्वीप पर दो लोग मारे गए। हम नुकसान के बारे में सूचना जुटा रहे हैं।’

किर्गिस्तान में ताजा हिंसा से बढ़ा संकट

Jun 16, 10:47 AM

International Newsओश। किर्गिस्तान में ताजा हिंसा और गोलाबारी की घटनाओं के चलते मानवीय संकट पैदा हो गया है। पलायन कर रहे हजारों लोगों को सीमा सील होने की वजह से उज्बेकिस्तान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंसा की घटनाओं में कमी आने के सरकार के दावों के विपरीत दक्षिणी शहर ओश के मध्य में दर्जनों गोले गिरे और बहुत से विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। आगे पढ़ें

प. बंगाल: मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर

Jun 16, 10:34 AM

Breaking Newsमिदनापुर। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के सलोबोनी गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत आठ नक्सली मारे गए जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल [सीआरपीएफ] के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सीआरपीएफ, विशेष नक्सल विरोधी बल [एसएएफ] और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने कल रात एक विशेष [खुफिया] सूचना के आधार पर कार्रवाई की। घटनास्थल से एक एके-47, एक एसएलआर, एक पिस्तौल और पांच एकनाली बंदूकें बरामद हुई हैं। आगे पढ़ें

ठाणे में दीवार ढहने से आठ की मौत

Jun 16, 10:33 AM

Jagran Newsमुंबई। ठाणे जिले में बुधवार की सुबह एक दीवार के ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि द्यानेश्वर नगर में आज सुबह लगभग पांच बजे बिड़ला कंपनी की दीवार झुग्गी झोंपड़ियों के ऊपर गिर पड़ी, जिसमें आठ लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्राजील ने की जीत से शुरुआत

Jun 16, 02:31 AM

FIFA WORLD CUP Newsजोहांसबर्ग। मैकॉन और ब्लूमर इलानो के गोल की बदौलत पांच बार की चैंपियन ब्राजील ने फीफा विश्व कप में उत्तर कोरिया को 2-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। इस जीत से ब्राजील ग्रुप-जी में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है।

44 सालों बाद विश्व कप में भाग ले रही कोरियाई टीम ने हद से ज्यादा रक्षात्मक खेल दिखाया। अधिकतर समय गेंद उत्तर कोरिया के पाले में ही रही। उन्होंने अपनी पूरी ताकत ब्राजील को गोल न करने में लगा दी। काका, रोबिन्हो जैसे स्टार स्ट्राइकरों के बावजूद ब्राजील पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सका। आगे पढ़ें

कांग्रेस नेताओं को दायरे में रहकर बोलने की ताकीद

Jun 16, 12:57 AM

Newsनई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन को देश से बाहर जाने देने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम आने के लिए कांग्रेस आलाकमान अपने ही नेताओं की बयानबाजी को जिम्मेदार मान रही है। लिहाजा, अब कांग्रेस नेतृत्व ने सभी नेताओं को ताकीद कर दी है कि वे सोच-समझकर और दायरे में रहकर बोलें। दस जनपथ की आवाज कहे जाने वाले कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने औपचारिक रूप से पार्टी नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का यह संदेश पहुंचा दिया है। आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh