Menu
blogid : 314 postid : 206

जागरण समाचार जून 9, 2010

भोपाल के लिए उठी अमेरिका से आवाज

Jun 09, 05:07 PM

Jagran International Newsवाशिंगटन। भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन अध्यक्ष वारेन एंडरसन के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर दबाव पड़ने लगा है। एंडरसन फिलहाल अमेरिका में रह रहा है।

अमेरिकी सांसद फ्रेंक पलोन ने भोपाल गैस त्रासदी पर भारत में आए अदालती फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिसंबर, 1984 को हुई इस त्रासदी के जिम्मेदार एंडरसन और अन्य लोगों का प्रत्यर्पण होना चाहिए। ताकि भारत में उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके। आगे पढ़ें

हेडली मामले पर भारत संतुष्ट: अमेरिका

Jun 09, 03:27 PM

Jagran Newsवाशिंगटन। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमेन हेडली तक भारत की पहुंच बनाने के बाद अमेरिका ने कहा है कि भारत को इस संबंध में जो सहयोग दिया गया, उससे भारत सरकार संभवत: बहुत खुश होगी, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण देश का मीडिया निराश लग रहा है।

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि हेडली के मामले में, मैं जानता हूं कि मीडिया के लोग, खास तौर पर भारत में, देरी के कारण निराश हैं। आगे पढ़ें

संजय दत्त के खिलाफ फिर समन जारी

Jun 09, 03:23 PM

Breaking Newsप्रतापगढ़। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने बुधवार को मुख्यमंत्री मायावती के विरुद्ध अभिनेता संजय दत्त द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में उनको पुन: अदालत में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट [सीजीएम] मंजुला सरकार ने 24 मई को जारी किए गए समन के बावजूद संजय दत्त अदालत में उपस्थिति नहीं हुए। इसके चलते पुन: समन जारी करते हुए छह जुलाई को सुनवाई के लिए अदालत में मौजूद होने के निर्देश दिए है। आगे पढ़ें

एक्विनो होंगे फिलीपीन के अगले राष्ट्रपति

Jun 09, 03:17 PM

International Political Newsमनीला। फिलिपीन में बेनिंग्नो एक्विनो अगले राष्ट्रपति होंगे यानी फिलिपीन के 15वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने पिछले माह संपन्न राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। एक्विनो 30 जून को राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे।

उन्होंने देश को भ्रष्टाचार से उबारने और गरीबी दूर करने के वादे के साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। नौ करोड़ से अधिक की आबादी वाले इस एशियाई देश में लंबे समय से भ्रष्टाचार और गरीबी से लोग परेशान हैं। आगे पढ़ें

अमन चैन में भारत 128वें पायदान पर

Jun 09, 03:14 PM

Latest newsवाशिंगटन। वैश्विक शांति सूचकांक में भारत पिछड़ कर नीचे 128वें पायदान पर आ गया है। आंतरिक संघर्ष, आतंकवाद और मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं से त्रस्त पाकिस्तान और श्रीलंका भी पीछे हैं।

चौथा वार्षिक जीपीआई सूचकांक जारी हुआ है। इसके अनुसार लगातार दूसरे वर्ष विश्व में कम शांति रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक मंदी का असर संघर्षो की संख्या में बढ़ोतरी के रूप में दिखा है और बढ़ती हुई अस्थिरता को 2008 में शुरू मंदी से जोड़कर देखा जा रहा है। आगे पढ़ें

सभी दलों से सुलह वार्ता करेगी थाई सरकार

Jun 09, 02:54 PM

International Newsबैंकाक। थाईलैंड सरकार ने सभी संबद्ध दलों को पांच सूत्री राष्ट्रीय सुलह योजना पर 12 जून को चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मंत्री साथित वोंग्नांगतोए ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजीवा बाद में इस शांति योजना को सार्वजनिक करेगे।

बैंकाक पोस्ट के मुताबिक साथित ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी थाई लोगों को सुलह के प्रयासों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगे और सरकार थाई समाज में एकता के लिए लगातार ऐसी गतिविधियां करती रहेगी। आगे पढ़ें

विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल सुरक्षित घोषित

Jun 09, 02:52 PM

News from Jagranनई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निर्माण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है जब आईआईटी दिल्ली के एक दल ने इसे सुरक्षित करार दिया। कटरा से बनिहाल रेल संपर्क वाली 125 किलोमीटर लंबी चेनाव रेल पुल को पेरिस के आईफल टावर से 35 मीटर ऊंचा बताया जा रहा है। आईफल टावर की ऊंचाई 324 मीटर बताई जाती है। आगे पढ़ें

भोपाल त्रासदी मामले पर जीओएम का गठन

Jun 09, 02:24 PM

Breaking News

नई दिल्ली।

सरकार ने बुधवार को भोपाल गैस त्रासदी मामले में मंत्रियों का समूह [जीओएम] गठित किया।

तमिलों के मसले पर पीएम व राजपक्षे में चर्चा

Jun 09, 02:04 PM

Political Newsनई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ बातचीत में उन्हे विस्थापित तमिलों की तकलीफों के मसले पर भारतीय चिंताओं से अवगत कराया और दशकों पुरानी जातीय समस्या के राजनीतिक समाधान पर जोर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने आर्थिक संबंधों के विस्तार, विकास और आतंकवाद निरोधक गतिविधियों में सहयोग बढ़ाने सहित द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा की। आगे पढ़ें

हरियाणा के पूर्व आईजी पर छेड़छाड़ का केस

Jun 09, 02:02 PM

Latest Jagran Newsयमुनानगर। रुचिका छेड़छाड़ मामले में हरियाणा के पूर्व डीजीपी राठौड़ के शामिल होने के बाद राज्य पुलिस के एक पूर्व पुलिस महानिरीक्षक पर नौ वर्ष पहले एक महिला वकील से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। उस समय उक्त अधिकारी यहां पुलिस अधीक्षक थे।

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक सिबास कवीराज ने बुधवार को कहा कि हमने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एम एस अहलावत के खिलाफ राज्य मुख्यालय के निर्देश पर मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। आगे पढ़ें

भोपाल त्रासदी के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती

Jun 09, 01:47 PM

Newsभोपाल।

विश्व की भीषणतम औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड का फैसला आने के दो दिन बाद मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान फैसले को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सरकार ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है और इसके सभी कानूनी पहलूओं पर अध्ययन के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। आगे पढ़ें

नाडिया मर्डर केस: मोंटेरो की याचिका खारिज

Jun 09, 01:42 PM

Breaking Newsपणजी। गोवा के पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पचेको के विशेष कार्य अधिकारी [ओएसडी] लिंडन मोंटेरो की अग्रिम जमानत याचिका को एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया।

सत्र अदालत ने पचेको की करीबी महिला मित्र 28 वर्षीय नाडिया टोरैडो की मौत के मामले में मोंटेरो की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी जिसे छह जून को पुलिस ने समन भेजा था। टोरैडो ने 30 मई को कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आगे पढ़ें

चुनौतियों से निपटने में सक्षम है पाक

Jun 09, 12:36 PM

Latest Newsइस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी का कहना है कि उनके देश की सेना आत्मविश्वास से भरपूर है और वह किसी भी तरह की पारंपरिक या नवीन चुनौती से निपटने में सक्षम है।

समाचार एजेंसी आनलाइन के अनुसार कयानी ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक, प्रशासनिक और सैन्य रणनीतियों का तालमेल दीर्घकालिक शांति और स्थायित्व का माहौल तैयार करेगा। आगे पढ़ें

श्रीलंका का पहले गेंदबाजी का फैसला

Jun 09, 12:35 PM

Sports Newsहरारे। जिंबाब्वे में चल रही ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्‍‌ने दिलशान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं।

टीम में नुवान कुलशेखरा को थिलन थुषारा की जगह शामिल किया गया है।

इसके अलावा थिषारा परेरा की जगह एंगलो मैथ्यूज को और लिहिरू थिरिमाने की जगह अजंता मेंडिस की टीम में वापसी हुई है। वहीं मेजबान टीम में चामू चिभाभा की जगह ग्रेग लैंब की वापसी हुई है।

रांची में विस्फोट की साजिश नाकाम

Jun 09, 12:08 PM

Breaking Newsरांची। झारखंड की राजधानी रांची के पासपोर्ट कार्यालय में मंगलवार रात पुलिस ने विस्फोट की एक साजिश को विफल कर दिया। यहां से तीन शक्तिशाली बम बरामद किए गए।

पासपोर्ट कार्यालय के निकट खड़े एक ऑटो से तीनों बम बरामद किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बम ऑटो रिक्शा के जरिए लाया जा रहा है। तलाशी अभियान के दौरान हमले में धु्रव इलाके के सेक्टर-2 स्थित पासपोर्ट कार्यालय के निकट एक ऑटो खड़ा पाया। ऑटो चालक से पूछताछ के बाद वहां से तीन बम बरामद किए गए। आगे पढ़ें

पाक सैन्य मदद का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न हो

Jun 09, 11:37 AM

Jagran Newsवाशिंगटन। भारत की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, अमेरिका में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री ने कहा कि वाशिंगटन यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि पाकिस्तान खुद को मिलने वाली सैन्य मदद का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न करे।

इस मुद्दे पर पिछले सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के बीच संपन्न रणनीतिक वार्ता में चर्चा हुई थी। आगे पढ़ें

कश्मीर नीति में कोई बदलाव नहीं: यूएस

Jun 09, 11:25 AM

Newsवाशिंगटन। कश्मीर नीति में कोई बदलाव न होने का जिक्र करते हुए अमेरिका ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण मुद्दे के हल की दिशा में प्रगति करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हम मानते हैं कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। आगे पढ़ें

नाटो के काफिले पर हमला, सात की मौत

Jun 09, 11:17 AM

international Newsइस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट कुछ हथियारबंद लोगों ने बुधवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन [नाटो] के 30 टैकरों को आग लगा दी। इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

स्थानीय समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार यह घटना इस्लामाबाद के बाहरी इलाके सांग जानी की है। यहां छह मोटरसाइकिलों और दो कारों पर सवार हथियारबंद लोगों ने इन टैंकरों को निशाना बनाया। आगे पढ़ें

धनबाद में सड़क दुर्घटना, 21 की मौत

Jun 09, 11:14 AM

Breaking Newsधनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में ग्रांड ट्रंक रोड के पास बुधवार को एक बस के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार बाराती दल के 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

धनबाद के पुलिस उपअधीक्षक संजय रंजन ने कहा कि बस पश्चिम बंगाल के चितरंजन से सलामपुर लौट रही थी जब बरवा के पास जीटी रोड पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। आगे पढ़ें

ईरान मुद्दे पर सुरक्षा परिषद में होगा मतदान

Jun 09, 10:52 AM

Latest Newsन्यूयार्क। विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर प्रस्तावित प्रतिबंधों से जुड़े संशोधित मसौदे पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक में मतदान होगा।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार सुरक्षा परिषद की मंगलवार को हुई बैठक के बाद इसके सदस्यों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 15 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने इस पर गहन चर्चा की और फिर मतदान का फैसला हुआ। आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh