Menu
blogid : 15460 postid : 593267

मोदी के मन में फूटे दो-दो लड्डू

पोस्टमॉर्टम
पोस्टमॉर्टम
  • 22 Posts
  • 17 Comments

अब भाजपा की गले की हड्डी कह लीजिए या फिर उसकी डूबती नैया को पार लगाने वाला खेवैया लेकिन नरेंद्र मोदी को आजकल जितनी अहमियत मिल रही है, इसके बारे में कुछ समय पहले तक तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा. लेकिन पार्टी की मीटिंग्स में चाय पहुंचाने वाले नरेंद्र मोदी की किस्मत ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा और देखिए आज भाजपा की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री के संभावित प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है.


नरेंद्र मोदी के मन में पहला लड्डू तो तभी फूट गया होगा जब सांप्रदायिक छवि के बावजूद भाजपा की ओर से उनसे भी कहीं ज्यादा विशिष्ट और अनुभवी नेतागण मौजूद होने के बाद भी अगर किसी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया गया तो वो थे मोदी साहब. और दूसरा लड्डू रह-रहकर तब फूटता है जब उनके कुछ ना करने के बाद भी पार्टी के वरिष्ठ नेता उनकी तारीफ करने का एक भी अवसर नहीं छोड़ते.


लेकिन क्या है ना नरेंद्र मोदी कुछ ज्यादा ही ‘डाउन टू अर्थ’ इंसान हैं. पार्टी उन्हें कहां से कहां पहुंचाने का सपना देख रही है लेकिन पार्टी के सपने से नरेंद्र मोदी कुछ खास इत्तेफाक नहीं रखते. नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते (क्योंकि उनकी अपनी पार्टी तो यह सपना देख ही चुकी है और पार्टी के इन सपनों को वह कैसे चकनाचूर कर सकते हैं).


लेकिन एक बात पर तो नरेंद्र मोदी की दाद देनी पड़ेगी कि कितनी सफाई से उन्होंने अपने वरिष्ठ और पार्टी की रीढ़ लालकृष्ण आडवाणी पर सीधे तौर पर निशाना लगा दिया. अरे! यह काम तो कोई और करने की सोच भी नहीं सकता था वहीं मोदी ने तो इसे अंजाम भी दे दिया. टीचर्स डे के मौके पर स्कूली बच्चे के सवाल का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि ‘जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देखता है वह बर्बाद हो जाता है’. अब आप खुद देख लीजिए लालकृष्ण आडवाणी को ‘पीएम इन वेटिंग’ कहा जाता है और उन्हें उपयुक्त सम्मान देने की जगह पार्टी ने उनके साथ जो नकारात्मक व्यवहार किया उससे भी सभी परिचित हैं. सपना उन्होंने भी देखा था और पार्टी के निर्णयों की वजह से उनका राजनीतिक जीवन भी लगभग समाप्त कर दिया गया.


नरेंद्र मोदी की प्लानिंग, उनकी रणनीति गजब की है….इनके बारे में सोचते ही एक गाना गुनगुनाने का मन करता है……दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है..उम्र भर का गम हमें ईनाम दिया है……


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh