Menu
blogid : 15460 postid : 632590

प्याज की रुसवाई ने छीन ली इज्जत

पोस्टमॉर्टम
पोस्टमॉर्टम
  • 22 Posts
  • 17 Comments

अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यह प्याज है कि अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा. अरे भई माना कि आप भारतीय व्यंजनों की आत्मा में बसते हैं लेकिन ऐसा भी क्या गुमान कि अपनी कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया. अब देखो तुम्हारी बढ़ती कीमतों ने किस तरह सरकार की नाम में दम कर रखा है. दाम आपने बढ़ाए और पसीने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के छूट गए. आपको शायद अंदाजा नहीं है कि आपकी इन बढ़ी कीमतों की वजह से अच्छी भली सरकार गिर सकती है. वैसे लगता तो नहीं है कि आप इतने ज्यादा भोले-भाले हैं कि आपको पता ना हो कि आसमान छूती कीमतों के चलते आप किस तरह सरकारों को हिला सकते हैं क्योंकि इससे पहले भी लोकप्रिय प्रधानमंत्री और नेता रहे अटल बिहारी वाजपयी के सिंहासन को छीन लेने का आरोप भी आप के ऊपर ही लगा था.



हमें तो लगता है प्याज महाराज अपने इस बढ़ते रुतबे से भली भांति परिचित हैं इसीलिए समय-समय पर अपनी कीमतों में बढ़ोत्तरी कर वह आम जन के साथ-साथ सरकार तक को यह अहसास करवाता रहा है कि एक भारतीय के लिए प्याज क्या चीज होता है. चुनाव का समय इतना नजदीक है और शीला दीक्षित के पास प्याज की कमी (जमाखोरी) से जुड़ा कोई बहाना नहीं सूझ रहा इसीलिए उन्होंने सीधे-सीधे प्रकृति पर ही निशाना साध दिया. शीला दीक्षित ने तो साफ कह दिया कि भारी बारिश की वजह से प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. अब इसके अलावा शायद और कोई बहाना फिट बैठ भी नहीं सकता था.


प्रचार करे क गजब तरीका


लेकिन प्याज महाराज आप हमसे नाराज हैं, हमारी सरकार से आपकी रुसवाई है, यहां तक तो ठीक प्याज की इन बढ़ी हुई कीमतों ने हमारी नाक अपने विरोधियों के आगे तक नीची कर दी है, ना जाने आप यह सब कैसे सहन कर सकते हैं? आपको पता नहीं कि अब भारत में प्याज की कमी को देखते हुए पाकिस्तान से प्याज आयात करने तक की बात सामने आ गई है. पाकिस्तान का सीना चौड़ा हो गया होगा यह सुनकर कि अब भारत घर में सब्जी बनाने तक के लिए प्याज का मोहताज हो गया है. अब तो मान जाइए जनाब छोड़ दीजिए अपनी जिद.


कॉस्ट कटिंग के जमाने में फ्री के सपने ही काम आएंगे

इतना आसान काम नहीं है इज्जत से हाथ धोना


Pakistan will export onions to India

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh