Menu
blogid : 15460 postid : 627370

प्रचार करे क गजब तरीका

पोस्टमॉर्टम
पोस्टमॉर्टम
  • 22 Posts
  • 17 Comments

priyanka gandhiपता नहीं क्यों आजकल सब कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की मम्मी यानि यूपीए की अध्यक्षा सोनिया गांधी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए है. कभी कहा जाता है कि वर्ष 2016 में सोनिया सारा राज पाठ राहुल गांधी के हाथ में थमाकर राजनीति से संन्यास ले लेंगी तो कोई उनकी पार्टी को संभालने की काबीलियत पर ही संदेह करने लगता है.


अभी तक तो सिर्फ कांग्रेस समेत यूपीए के विरोधी गुटों में मौजूद लोग ही सोनिया पर निशाना साधे रखते थे लेकिन अब तो ऐसा लगता है सोनिया के अपने ही उनके अमंगल की कामना करने लगे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां कौन से अमंगल की बात कर रहे हैं? अरे भई हम तो सिर्फ  बात ही कर रहे हैं उनके अपने साथी तो उनकी तबियत को बिगाड़ने में लगे हैं और वो भी पूरे जोर-शोर के साथ. यकीन नहीं होता तो फिर इस तस्वीर की ओर ध्यान दीजिए जिसमें साफ लिखा है ‘मईया अब रहती हैं बीमार’.


यह तो आपको पता ही होगा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की कर्मभूमि रहे फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने के साथ प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में शामिल होने जा रही हैं और यह तैयारी भी उन्हें  चुनावी मैदान के उपलक्ष्य में ही की जा रही है लेकिन अफसोस करने चले थे भला, हो गया बुरा.


अगर आपको नजर आ रहा हो तो इस पोस्टर में स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि मईया बीमार रहती हैं और भईया यानि राहुल गांधी पर काम का बोझ कुछ ज्यादा ही है इसीलिए अब प्रियंका गांधी चुनाव के मैदान में कूदने जा रही हैं. लेकिन जिस तरीके से यह लिखा गया है वह कांग्रेस आलाकमान को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. अब आप ही सोचिए कि पसंद आए तो आए कैसे…!! प्रचार करने का ये कौनसा तरीसा हुआ भाई कि अच्छे भले इंसान की तबियत ही खराब कर दो.


बस फिर क्या था सोनिया गांधी को चढ़ा गुस्सा और उन्होंने इलाहाबाद शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव हसीब अहमद और श्रीशचंद्र दुबे को पार्टी से निलंबित करवा दिया और यकीन कीजिए हमें उनके निलंबन के बाद उनपर जरा भी हंसी नहीं आई. हम तो बहुत परेशान हैं कि एक तो प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का इतना अलग और निराला तरीका ढूंढ़ा और ऊपर से निलंबन की मार,  भला ये क्या बात हुई !!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh