Menu
blogid : 23855 postid : 1388084

राष्ट्रीयता से भटकते लोग

Indian
Indian
  • 259 Posts
  • 3 Comments

अपराध का नाम ही बहुत खराब होता है चाहे वह छोटा अपराध हो या बड़े किस्म का अपराध हो अपराध सिर्फ अपराध की श्रेणी में आता है चाहे किसी भी जगह का अपराध हो। एक अपराधी दो परिस्थितियों में ज्यादा अपराध करता है एक तो परिस्थितिवश तो दूसरा शौकिया। कुछ बिगड़े लोगों को अपराध करने में मजा आता है। इसमें भी एक अपराधी से ज्यादा दोषी उसको माना जाता है जो उसको अपराध करने के लिए ललकारता है। ललकारने वाले का दोष कुछ ज्यादा ही होता है और उसको सजा भी ज्यादा मिलता है। आज जम्मू और कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है उसका दोष सिर्फ उन अलगाववादी नेताओं को है जो अपनी राजनीति चमकाने और अपना स्वार्थ सिद्धि करने के लिए निर्दोष नागरिकों को हिंसा करने के लिए ललकारते है। ये अलगाववादी नेता अपने फायदे के लिए ही निर्दोष और मासूम नागरिकों को बलि का बकरा बनाते है। इन बेक़सूर निर्दोष लोगों के बल पर ही ये अलगाववादी नेता अपनी राजनीति को धार देने में सफलता पाते है। किसी भी राष्ट्र का नागरिक अपने राष्ट्र के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं करना चाहता लेकिन कुछ लोगों के द्वारा की गई स्वार्थ की राजनीति के कारण एक आम नागरिक भी राष्ट्र के विरुद्ध आचरण कर बैठता है लेकिन उसको किसी न किसी दिन अपने पर पछतावा जरूर होता है उसको अपनी गलती का अहसास जरूर होता है जैसा कि जम्मू के सुंजवा में देखने को मिल रहा है वहां पर सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद से लोगो के अंदर अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम उमड़ा है और जहां वे भारत विरुद्ध नारा लगाते थे आज वह भारत के समर्थन में नारे लगा रहे है , आज उनको अपनी गलती का अहसास हो चुका है जिसके फलस्वरूप वे राष्ट्रहित में नारे लगा रहे है, देश विरुद्ध नारेबाज़ी करवाने में अलगाववादी नेता ही सबसे बड़े अपराधी है जो आम नागरिकों को राष्ट्र के विरुद्ध नारेबाज़ी करने को उकसाते है इसलिए आम जनता से ज्यादा दोषी ये अलगाववादी नेता है। ये ही अपने फायदे के लिए कुछ न कुछ षड्यंत्र रचते है जिससे कि प्रदेश में शांति न कायम रहे और मार काट का सिलसिला चलता रहे। ***************************************** नीरज कुमार पाठक आईसीएआई नोएडा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh