Menu
blogid : 23855 postid : 1377281

हम पाकिस्तान को सहने की आदत क्यों डाल रहे है

Indian
Indian
  • 259 Posts
  • 3 Comments

जिस प्रकार से पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ व्यवहार कर रहा है यह कहीं से भी दोस्ती का पैगाम नहीं देता और न ही एक सच्चे पड़ोसी की तरह व्यवहार करता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके डीएनए में ही विश्वासघात भरा पड़ा है और ये उसी का हमेशा उपयोग करता है। पाक का विश्वासघात करने का तरीका इतना खतरनाक है कि यह चोरी से हमारे जवानों पर हमला करता है जिससे कि हमारे जवान अपने को संभाल नहीं पाते और ये इसी का फायदा उठा कर उन्हें मार देता है और कभी -कभी उनके शरीर के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करता है जो कि सैन्य नियम के हिसाब से गलत है फिर भी वह सभी नियमों की धज्जियाँ उड़ा देता है और हमेशा सीजफायर का उलंघन करता है जिसको हम सहते रहते है फिर भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते, यही कारण है कि पाकिस्तान न सुधरने का कसम खा रखा है। इसके ऊपर किसी की धमकी का भी कोई असर नहीं पड़ता अब चाहे धमकी देने वाला भारत हो या फिर अमेरिका। पाकिस्तान हर बार सभी की धमकियों को हल्के में लेता है और उसको अनसुना कर देता है जिसके कारण सम्बंध सुधरते नहीं है और वह तनावपूर्ण ही रह जाते है, लेकिन ऐसे भी काम नहीं चलने वाला। हमारे शांति का पाकिस्तान ने मजाक बना कर रख दिया है इसलिए अब बहुत ही जरूरी हो गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब दिया जाय, इसको सिर्फ गोली की ही भाषा समझ में आती है बाक़ी प्रेम की भाषा गले नहीं उतरती।इसलिए सरकार को चाहिए कि एक बार अवश्य पाकिस्तान को सबक सिखाये जिससे कि इसकी बोली और गोली दोनों बन्द हो सके, आज पूरा देश यही सोचता है कि पाकिस्तान की ये घिनौनी हरकत को आखिर कब तक सहेंगे? *****************************************नीरज कुमार पाठक नोएडा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh