Menu
blogid : 2711 postid : 1844

आईये होली मनाएं

chandravilla
chandravilla
  • 307 Posts
  • 13083 Comments

रंगों ,प्रेम,मेल-मिलाप के पर्व होली पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.जीवन में खुशियों की वर्षा करने वाला ये पर्व सब पर ऐसी सौभाग्य सुगंध से सराबोर फुहारें लाने वाला हो कि हमसब अपने रोष,मानवीय दोषों को भूल कर, .खट्टी मीठी चाट का आनंद लेते हुए खट्टे मीठे विचारों को गुन्झियों की चाशनी से मीठा कर खिलखिलाएं और मधुर प्रेमपूर्ण फागुनी गीत गायें.
होली का एक मधुर संस्मरण आप सभी और विशेष रूप से नए ब्लोगर बंधुओं व बहिनों से साझा कर रही हूँ .गत वर्ष इस समय सभी सदस्य आनन्दित थे,जब पहले वेलेंटाइन दिवस पर प्रेम से परिपूर्ण रचनाएँ ,कथाएं ,अपनी मधुर स्मृतियों को सबने मंच पर बड़े जोशो खरोश से प्रस्तुत किया था.सबका उत्साह और उमंग देखते ही बनता था.इतनी उत्कृष्ट रचनाएँ हमारे साथियों ने प्रस्तुत की थीं जिनकी प्रशंसा के लिए भावों का वृहत कोष होते हुए भी शब्दों का अकाल पड़ रहा था.
अभी ये प्रेम संस्मरण पूर्ण भी नहीं हुए थे कि जागरण मंच ने एक अन्य रोचक और रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने वाली होली की प्रतियोगिता का आयोजन लगे हाथ कर दिया.कुछ बंधु भले ही अपनी मार्च की व्यस्तताओं के या अन्य कारणों से भाग न ले सके हों परन्तु अधिकांश जनों ने होली की फुहारों और रंगीन संस्मरणों ,विचारों से सबको आनन्दित किया.कहीं कोम्प्लिमेंट्स देने की होड थी तो कहीं होली सम्मेलन की और कहीं होली के सम्मेलनों की.सबने होली के रंग में सबको कुछ भी चटपटा ,मीठा कहा और सबने उसको सर माथे लेते हुए उसका आनंद लिया.बहुत सुन्दर काव्य रचनाओं और होली विषयक जानकारी से भी काव्य प्रतिभा और अपनी संस्कृति के विषय में सभी परिचित हुए.
मेरे लिए तो गत वर्ष की होली बहुत ही सुखद,मनोरंजक और आनंददायी रही.अब मेरा आप सभी ब्लोगर्स से विनम्र अनुरोध परिवार में कुछ खट्टा मीठा ,नोंक-झोंक चलती रहती है,होली के माहौल में उन सभी गीले शिकवों ,नाराजगियों की होली आज ही जला डालें और प्रेम स्नेह के होली गीत गाते हुए सब फिर एक साथ हों.
जागरण मंच से भी मेरा विनम्र अनुरोध है,आपने सभी को एक सुन्दर मंच प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है,जिसके माध्यम से हम न केवल अपने विचारों,रचनाओं ,कहानियों,संदेशों को दूर दूर तक पहुँचाने में सफल हुए हैं,परस्पर हमारे आत्मीय स्नेह संबंध भी बने हैं.हमारे वरिष्ठ ब्लोगर्स ने समय समय पर सबको मेल-जोल का सन्देश देकर एकसूत्र में बांधे रखा है,आज जो भी नाराजगियां उन बंधुओं को हैं,उनका यथासंभव निवारण कर वही हर्षोल्लास का वातावरण बनाने में योगदान देने की कृपा करें .
पुनः होली की मंगलकामनाये तथा अपने सभी साथियों से होली की मनोरंजक रचनाओं के साथ मंच पर मनोरंजक धमाल मचाने का आग्रह ,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh