Menu
blogid : 11833 postid : 42

London Olympic 2012 : ओलंपिक मशाल के साथ अमिताभ बच्चन

Olympic 2012
Olympic 2012
  • 19 Posts
  • 6 Comments

london olympics torchकिसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक जैसे महाकुंभ में भाग लेना एक बहुत ही बड़े सपने जैसा होता है. खिलाड़ी इन खेलों में भाग लेकर अपने देश के गौरव को बढ़ाते हैं. देश का गौरव उस समय और बढ़ जाता है जब उस देश के बड़े कलाकार ओलंपिक में भाग लेते हैं. भारतीय फिल्म उद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन और अपने संगीत से दुनिया को थिरकने पर मजबूर करने वाले संगीतकार ए. आर. रहमान लंदन ओलंपिक 2012 के महत्पूर्ण चेहरे होंगे जिन पर दुनिया की नजर होगी.


London Olympics 2012 : सावधान ! ओलंपिक में जेबकतरों का खतरा


हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले गुरुवार को ओलंपिक मशाल थामेंगे. अमिताभ उस दल में शामिल रहेंगे जो ओलंपिक मशाल लेकर चलेगा. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीटर पर दी.

मशाल की यात्रा ब्रिटेन के दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में स्थित कॉर्नवॉल के इलाके लैंड्स एंड से शुरू हुई थी. मशाल को कुल 1019 शहरों, कस्बों और गांवों में घुमाया गया. ओलंपिक मशाल 70 दिनों तक घूमते हुए 8000 मील या लगभग 13000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद शुक्रवार 27 जुलाई को लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगा.


ओलंपिक मशाल का इतिहास

ओलंपिक का मशालओलंपिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक चिन्हों में से एक है. प्रोमेथियस (Prometheus) द्वारा ग्रीस के देवता जीयस (Zeus) से आग चुराने की घटना को प्राचीन ग्रीस में उत्सव के तौर पर मनाया जाता था. आधुनिक ओलंपिक में सबसे पहले ओलंपिक मशाल को 1928 में एम्सटर्डम ओलंपिक में शामिल किया गया. मगर ओलंपिक मशाल यात्रा की शुरुआत 1936 के बर्लिन ओलंपिक से हुई. आगे चलकर मशाल के साथ आयोजन करने वाले देशों की कई यादें जुड़ गईं. जैसे 1994 के लिलेहैमल शीतकालीन खेलों के दौरान पैराजंपरों ने पहली बार हवा में मशाल का आदान-प्रदान किया. 2000 के सिडनी ओलंपिक में तो मशाल को ग्रेट बैरियर रीफ के पास समुद्र की गहराइयों में उतारा गया.


समय के साथ-साथ मशाल की रूपरेखा, रंग और इसमें प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं में बदलाव आता रहा है. लेकिन प्राचीन समय से लेकर आज तक इसका मूल स्वरूप नहीं बदला है. आज मशाल को हम गैस से प्रज्वलित करते हैं. इस ओलंपिक में मशाल का नाम ‘गोल्डन ओलंपिक टार्च’ दिया गया है. जैसा कि नाम से जाहिर है इसका रंग सोने जैसा है, जबकि इसमें त्रिभुज आकार में रखे गए तीन गोलाकार छिद्रों का गुणात्मक स्वरूप दिखाया गया है.


London Olympics 2012 : कुछ ही मिनटों में लंदन को मापने वाले धावक


Olympics torch, olympics torch history, olympics torch 2012, olympics torch significance, olympics torch facts, olympics torch made, olympics torch in hindi. london olympic 2012, london olympic 2012 in hindi.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh