Menu
blogid : 11833 postid : 19

London Olympics 2012: शूटिंग और बैडमिंटन से आशा

Olympic 2012
Olympic 2012
  • 19 Posts
  • 6 Comments

badmintonइस बार के लंदन ओलंपिक 2012 में भारत की भागीदारी कई खेलों में है लेकिन पदक की उम्मीद जिस खेल से सबसे ज्यादा की जा सकती है उनमें बैडमिंटन और शूटिंग शामिल हैं. पिछले कुछ सालों में बैडमिंटन और शूटिंग के खिलाड़ियों ने जो कारनामा करके दिखाया और विश्व के कई दिग्गज खिलाड़यों को हराया उससे हमारी उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं.


लंदन ओलंपिक 2012: पी. कश्यप ने जगाई उम्मीद


जहां एक तरफ 2008 से पहले बैडमिंटन खेल केवल घर तक ही सीमित था वहीं शूटिंग का भी हाल कुछ ऐसा ही था. महंगे और अंतरराष्ट्रीय कोच के कारण शूटिंग खेल को भारत के लिए उपयुक्त नहीं माना गया. लेकिन बीजिंग ओलंपिक 2008 में अभिनव बिंद्रा द्वारा शूटिंग में स्वर्ण पदक लाकर और सायना नेहवाल ने बैडमिंटन में उम्दा प्रदर्शन करके इन सभी अटकलों को दूर कर दिया. इस बार लंदन ओलंपिक में पदक के लिए जहां बैडमिंटन में सारा दारोमदार सायना नेहवाल पर होगा वहीं शूटिंग में अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग पदक लाने का मोर्चा संभालेंगे.


इस बार भारत की तरफ से बैडमिंटन में 5 खिलाड़ी लंदन ओलंपिक में भाग लेंगे.

बैडमिंटन

खिलाड़ी वर्ग (Category)
पारुपल्ली कश्यपपुरुष एकल
सायना नेहवालमहिला एकल
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पामहिला युगल
ज्वाला गुट्टा और वी दीजूमिश्रित युगल


शूटिंग पुरुष वर्ग

खिलाड़ी वर्ग (Category)
अभिनव बिंद्रा10 मीटर एयर राइफल
गगन नारंग10 मीटर एयर राइफल
गगन नारंग50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
रोंजन सोढ़ीडलब ट्रैप
जॉयदीप करमाकर50 मीटर राइफल प्रोन
विजय कुमार25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
संजीव राजपूत50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
मानवजीत सिंह संधूट्रैप


शूटिंग महिला वर्ग

खिलाड़ी वर्ग (Category)
शगुन चौधरीट्रैप
राही25 मीटर पिस्टल
हीना25 मीटर पिस्टल
अनुराज सिंह10 मीटर एयर पिस्टल

इस बार शूटिंग और बैडमिंटन के कई खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लंदन ओलंपिक 2012 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. आशा करते हैं यही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लंदन ओलंपिक में मेडल लेकर आएंगे.


ओलंपिक का अब तक का इतिहास


Indian Shuttler Saina Nehwal, India’s shooters target 2012 Olympic, Indian shooter Abhinav Bindra, Saina Nehwa



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh