Menu
blogid : 7034 postid : 210

धमाके..दार…आगाज़ …सपा

AAKARSHAN
AAKARSHAN
  • 53 Posts
  • 743 Comments

उत्तर-प्रदेश के चुनाव का निर्णय आ गया .निश्चय हि समाजवादी पार्टी को……अप्रत्याशित सफलता मिली है,जिसकी आशा स्वयं सपा के मुखिया को भी नहीं थी.तभी तो …नेता जी …के मुंह से….. एक चैनेल से साक्षात्कार के दौरान ….अचानक ही निकल गया कि …..पूर्ण बहुमत न आने पर कांग्रेस का समर्थन लिया जा सकता है.नेता जी को ..यह डर था कि कहीं भाजपा और बसपा न… मिलकर सरकार बना लें.उन्हें सत्ता से दूर रखने से ज्यादा चिंता यह सता रही थी कि कहीं उन्हें १५० से १७५ के बीच ही न रह जाना पड़े.साथ ही उन्हें यह भी विश्वास था कि ….कांग्रेस को ७० के आस-पास सीट तो अवश्य ही मिल जायेगी .सामान्यतया जनता की यह .. धारणा रहती है कि नेता जी ….. पढाई के समय भले ही…. गणित में कमज़ोर रहे हों,लेकिन राजनैतिक गणित में…. उनका शानी ,…फ़िलहाल,कोई नहीं है,चाहे वह….. जातीय समीकरण हों या अन्य कोई भी समीकरण……लेकिन …इस चुनाव में….वह भी गच्चा खा गए……खुदा का शुक्र है कि…. अबकी अपने ही पाले में…. गिरे…..मतगणना के एक दिन पहले…. एक चैनल पर ,एक संस्था के एक्जिट पोल……. के प्रस्तुतकर्ता ने ..जब यह दावा किया कि……. सपा को २३२ से २५० सीटें ……तो ,देखने वालों को और स्वयं चैनल के प्रोग्राम के प्रस्तुतकर्ता को…. हंसी आ गयी,जो चुनावी परिवेश के परिप्रेक्ष्य में स्वाभाविक भी थी,और ….कई अन्य चैनलों के ,अनुमानों के….. आस-पास भी नहीं थी..लेकिन संस्था के प्रतिनिधि ने दावा किया की पिछले चुनाव में भी उनकी संस्था ने बसपा को बहुमत का दावा किया था,जो सही हुआ.यह बात , शायद किसी को याद भी नहीं रहा था. खैर जो भी हों,जैसे भी हों,…..अंत भला तो सब भला…वाली कहावत चरितार्थ हों गयी.अनजाने ही सही ,सत्ता की बागडोर अगले पांच वर्षों के लिए,पुनः उनके पक्ष में आ गयी.जनता पिछले शासन से ऊब गयी थी…..जनता की खबर लेने की फुर्सत किसे थी…..सो, जनता ने उनकी खबर ले ली…..भाजपा औंधे मुह गिर पड़ी,उसके प्रदेश-अध्यक्ष ही पराजित हो गए ,तो…. कांग्रेसी युवराज…बिना धोबिया-पाट के ही …. चित हो गए.हनुमान ..बिना राम के हो गए,और ..सीता जी को भी नहीं ढूंढ़ पाए और दर-दर भटकने को मजबूर हो गए……सीता मिली न राम ….साध्वी जी को भी डर सताने लगा.
साध्वी जी का यह डर नाहक नहीं है,क्योंकि जिस धमाके -दार तरीके से जीत हुई उसकी शुरुआत ही …..धमाके से…हुई.फिरोजाबाद में खुशी के धमाके ने एक बच्ची की जान ले ली,और….. खुशी मातम में बदलते …तनिक भी देर नहीं लगी.कुछ ने जीत के बाद धमाका किया,तो कुछ ने हार के प्रतिशोध में…..आगरा में…..अरिदमन ने अपने नाम को चरितार्थ किया,तो…. बलिया में……जदयू के समर्थक का घर फूंक दिया गया.बलिया में ही ….एक विरोधी की हत्या कर दी गयी.मेरठ में दो संप्रदाय भीड़ गए ,तो आंबेडकर नगर में पूर्व मंत्री की चावल-मिल फूंक दी गयी.सुल्तानपुर और मेरठ में दो दलों में मार-पीट हुई,तो सीतापुर में चारघर फूंक दिए गए.सबसे…. ज्यादा धमाकेदार इज़हार तो औरैया के थाने पर हमला करके किया गया.यहाँ तो हद ही हो गया,…..थानेदार साहब के हाथ-पैर तोड़ कर उन्हें अस्पताल भेंज दिया गया,सिपाहियों को भी घायल कर दिया गया.सही विचार …..न रहेगा थाना …न होगी कोई रोक और न होगी धर-पकड़.
यह तो होना ही था.पांच साल से सत्ता के पहुँच से भी दूर-दूर रहने और दोबारा पाने की, जिन समर्थकों की आस भी छूट गयी थी,उनके हाथ पकी-पकाई बटेर लग गयी,तो…… खुशी में टूट पड़े…….ऐसा होना भी अप्रत्याशित नहीं था,लेकिन इतनी ज़ल्दी …शुरुआत हो जाएगी,इसकी उम्मीद बिलकुल ही नहीं थी.लगता है,उन्हें,ख़ुशी में यह भी याद नहीं रहा की २०१४ दूर नहीं है,और यदि पार्टी की छवि यही रह गयी ,तो २०१७ भी ज़ल्दी ही आ जायेगा.केंद्र में ,…..कांग्रेस हो या ..जनता पार्टी,…..भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो या अन्य कोई सरकार, उसे उखाड़ फेंकने में ,जनता को देर नहीं लगी.यह उन्हें समझना होगा,और संयम से काम लेना होगा.उन्हें यह भी समझना होगा कि ……यह सपा की विजय नहीं है,बल्कि ,यह ..बसपा की पराजय है.जनता के सामने जब कोई विकल्प नहीं मिला तो ,फिर सपा को सत्ता सौंपी.उन्हें यह भी समझना होगा की केवल एक जाति या एक वर्ग के वोट से इतना बहुमत नहीं मिल सकता.बहरहाल ,सपा के नेता जी ने ,पुलिस अधिकारियों को बुलाकर अपने और सपा के रुख को स्पष्ट करते हुए ,दागियों और उत्पात करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का आदेश दे दिया है.यही समय की मांग भी है.
सपा में…… अखिलेश यादव….. को ….मुख्य-मंत्री…. बनाने पर सहमति हो गयी है,और यही सपा और जनता ,दोनों के हित में है.अखिलेश यादव ,सबसे कम उम्र के और शिक्षित युवा हैं.युवा वर्ग को और प्रदेश को उनसे बहुत उम्मीद है. यह विश्वास है कि वह अपराधियों और दागियों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं देंगे.यदि जनता कि अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे,तभी …नेता जी का,….. प्रधान-मंत्री …बनने का सपना पूरा हो सकेगा,अन्यथा अन्य लोगों कि तरह ही उनका सपना भी चूर-चूर हो जायेगा.जय हिंद! जय भारत!!

Read Comments

    Post a comment