Menu
blogid : 12914 postid : 36

सुर्खियों में रहना कोई स्वामी अग्निवेश के सीखे

लगे तो लगे
लगे तो लगे
  • 32 Posts
  • 31 Comments

annaबात 2010-11 की है जब पूरे देश अन्नामय हो गया था….. पूरे भारत में एक क्रांति की लहर थी…. समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के पीछे-पीछे हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये थे…. अन्ना के इस आंदोलन और आमजनमानस का सड़कों पर उतरना अजीब अनुभव था भारतवासियों के लिए…. सच कहूं तो मेरे लिए भी क्योंकि सिर्फ स्कूलों, किताबों और अभिभावकों के कहे के अनुसार ही इससे बड़े किसी आंदोलन के बारे में सुना या पढ़ा था…. ये मेरे लिए पहला अनुभव था कि आंदोलन होता क्या है…. खैर छोड़िये…. जब आंदोलन अपने चरम पर था और लग रहा था कि देश में अब कुछ अच्छा होने वाला है…. पूरे देश की मीडिया इस आंदोलन को कवरेज कर रही थी… इसी दौरान जब पूरा देश और मीडिया अन्ना के इस आंदोलन को पैनी निगाह से देख रहा था… टीम अन्ना के एक सदस्य जिन्हें शायद कोई जानता भी न हो…. मैं तो नहीं ही जानता था… मुझे लगता भी है कि वो अन्ना के आंदोलन के जरिये ही सुर्खियों में आये…. स्वामी अग्निवेश के चर्चा में आने का कारण ये था कि उन्होंने किसी से कैमरे के सामने किसी नेता से बात करते हुए कहा था कि अन्ना पागल हाथी है… बस क्या था… स्वामी पूरे मीडिया में छा गये…. उस दिन के लिए समाचार चैनलों और समाचार पत्रों में स्वामी का नाम छा गया…. हालांकि इस वाक्ये के बाद स्वामी को टीम अन्ना से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया…. उसके बाद भले ही स्वामी का नाम शायद ही कभी मीडिया में आया हो लेकिन अन्ना हमेशा चर्चा में रहे और उन्हें बीते साल का सबसे भरोसेमंद व्यक्ति का खिताब भी दिया गया…. अब एक बार फिर से अन्ना के सहयोगी रहे केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह कहा है कि जब आंदोलन अपने शुरुआती दौर में था और अन्ना अनशन पर नहीं रहना चाहते थे तब जबरन केजरीवाल ने ही अन्ना को अनशन पर यह सोचकर बिठाया कि अगर वो मर जाते है तो निश्चित ही देश में क्रांति आ जाएगी….. उनके इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा है कि अन्ना पर सौ जिदंगी कुर्बान….. हालांकि सवाल ये भी कि आखिर जब ये बात करीब तीन साल पहले हुई थी तो स्वामी ने तब क्यों नहीं मीडिया के सामने आकर ऐसा कुछ बताया?  मुझे शायद लगता है कि काफी दिनों से स्वामी चर्चा में नहीं थे…..ऐसे में लाईमलाईट में आने का इससे बढ़िया क्या मौका हो सकता है….. वाह स्वामी जी…. मान गये आपको….. मौका देखकर चौका मारना तो कोई आपसे सीखे…. या कहे की सुर्खियों में आना कोई आपसे सीखे…….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply