Menu
blogid : 10385 postid : 864618

क्या हम स्वछ भारत अभियान में कोई सहयोग कर रहे है या नहीं ?

rbi updates
rbi updates
  • 45 Posts
  • 24 Comments

क्या हम स्वछ भारत अभियान में कोई सहयोग कर रहे है या नहीं ? आपको ये जानकार हैरानी होगी की स्वछ भारत का मतलब की कोई भी व्यक्ति जो भारत में रहता है वह कभी भी बीमार नहीं होगा . क्योकि जब हमारा देश साफ़ सुथरा होगा तो कोई बीमारी होने का सवाल ही नहीं होगा. वैसे स्वछता का मतलब सिर्फ झाड़ू लगाना नहीं होता है परन्तु मनुस्य के अंदर छिपी हुई बुराई का खत्म होना ज्यादा जरुरी है, तभी यह देश स्वछ कहलायेगा. ऐश को देशप्रेमिओ की जरुरत है. क्या वो जज्बा  आप में है. अगर हाँ तो उसे साबित करके दिखाने का वक़्त आ गया है दोस्तों. भारत को अब स्वछ बनाने का बीड़ा उठालो दोस्तों. माना की हमे कुछ समय जरूर लगा पर कुछ कर गुजरने का होसला ही हमे एक डोर में पिरोता है दोस्तों. जिंदगी छोटी है पर गर हौसले बुलंद हो तो कुछ भी कठिन नहीं है दोस्तों. आओ मिलकर स्वछ भारत अभियान में अपना योगदान बढ़चढ़ कर दिखाए दोस्तों.क्योकि बिना देशवासिओ के कदम उठाये कोई भी देश तर्रकी नहीं कर पाता है.

अगर हम अपने इतिहास को देखे तो पता चलता है कि हम समृद्धि शाली थे. उसका कारण था हमारा आपसी भाई चारा . चालाकी हमारे अंदर नहीं थी इसी का फायदा दुसरो ने उठाया और हमारे ऊपर राज्य किया. हम शांति प्रिय हुआ करते थे पर आज हमको देखिये तो हर जगह अशांति ही अशांति है. उसका कारण शायद हम ही तो है. नफरत, ईर्स्या, दम्ब, अभिमान, क्रूरता और भी कई कारण है शायद इन सबके .अब हमे मिलकर इन सब से उठकर अपने भविस्य औ अपने देश को फिर से संपन्न बनाना होगा . एक कदम स्वछता की ओर बढ़ाना होगा .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply