Menu
blogid : 26149 postid : 1901

घर की सजावट का आपके मूड से है यह कनेक्शन, अच्छी नींद चाहते हैं तो करें ये बदलाव

घर ईंट पत्थरों से नहीं बनता, घर बनता है उसमें रहने वालों की सोच और मेहनत से…। इलाहाबाद की रहने वाली वंदना श्रीवास्तव ने जब नोएडा में आशियाना बनाने के बारे में सोचा तो उसे साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत की और उनकी यह लगन उनके घर के हर कोने में देखी और महसूस की जा सकती है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal13 Sep, 2019

 

 

घर वह होता है जिसमें प्रवेश करते ही सुकून का एहसास हो और यह घर आत्मीयता के रंगों से सजा है। घर में घुसते ही ड्रॉइंगरूम का डेकोर किसी ठंडी हवा के झोंके की तरह लगता है। यहां सादगी और स्टाइल का बखूबी तालमेल बिठाया गया है।घर में रंगों और रोशनी का खास खयाल रखा गया है। इस घर के बेडरूम को हलके नीले रंग की लाइट से सजाया गया है। कमरे को बड़ा और खुला-खुला लुक देने को लिए लो-हाइट बेड का इस्तेमाल किया गया है।

डाइनिंग एरिया घर का वह कोना होता है जहां पूरा परिवार कुछ पल सुकून के बिताना चाहता है। इसलिए इस एरिया में स्टाइल के साथ कंफर्ट का खास खयाल रखा गया है। साथ ही इस स्पेस के लिए अलग से लाइटिंग और कूलिंग की व्यवस्था भी की गई है। घर में रखी गई खूबसूरत कलाकृतियों से यहां रहने वालों का कला-प्रेम और दर्शन झलकता है। कृष्ण-राधा की मूर्ति हो या बुद्ध की मूर्तियां, आध्यात्मिकता और कलात्मकता का खूबसूरत संगम घर को एक पावन-पवित्र स्थल सा एहसास देता है।

 

 

घर की स्त्रियों का ज्यादातर समय किचन में ही बीतता है। इसके लिए जरूरी है कि किचन खुला हुआ हो और उसमें जरूरत का हर सामान करीने से रखा गया हो, ताकि ढूंढने में कोई दिक्कत न हो। अगर इसके साथ किचन स्टाइलिश भी हो तो वहां काम करने का मजा दोगुना हो जाता है। किचन में इन सब बातों का ध्यान रखा गया है।

बेडरूम उसमें सोने वाले लोगों के आराम और उनके स्टाइल को दर्शाता है। इस बेडरूम में नीले रंग की लाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आंखों को सुकून महसूस हो। साथ ही कमरे में सादगी और रंगों का ध्यान रखा गया है क्योंकि अच्छी नींद के लिए इन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता।
घर सजाते वक्त वास्तु का खास खयाल रखा गया है। घर में यह अक्वेरियम वास्तु की वजह से है। इसके पीछे मान्यता यह है कि मछलियां घर में रहने वालों के ऊपर आने वाली विपत्तियां टालती हैं और घर में धन-संपदा को बनाए रखती हैं।…Next

 

Read More :

जब अश्लील साहित्य लिखने पर इस्मत चुगतई और मंटो पर चला था मुकदमा

दिल्ली को बाढ़ से बचाने वाले ये हैं ‘संकटमोचन’ बांध, 1978 में आई थी यमुना में बाढ़

लालू के बेटे तेज प्रताप बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, इन नेताओं के बच्चे भी ले चुके हैं एंट्री

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh