Menu
blogid : 26149 postid : 471

1 लीटर पेट्रोल की कीमत कहीं 5 रुपए तो कहीं 143 रु, जानें दुनिया के 10 ऐसे देश

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली में 16 पैसे की उछाल के साथ पेट्रोल 79.31 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल भी 19 पैसे की महंगाई के साथ 71.34 रुपये में बिक रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 86.72 रुपये में मिल रहा है, जबकि डीजल भी 75.74 रुपये में मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस तेजी के कई ग्लोबल कारण भी हैं। इन आसमान छूती कीमतों के बीच दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां पर पेट्रोल की कीमत बहुत कम है।वहीं, कई देश ऐसे हैं जहां पेट्रोल की कीमत भारत में पेट्रोल की कीमत से कहीं ज्यादा है। आइए, डालते हैं एक नजर।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal4 Sep, 2018

 

 

यहां कम कीमत में बिकता है पेट्रोल
ईरान
ईरान में पेट्रोल की कीमत 0.07 डॉलर यानी 5 रुपए प्रति लीटर है।

सरुदी अरब
सरुदी अरब में पेट्रोल की कीमत 0.013 डॉलर प्रति लीटर है, भारतीय करेंसी में यहां पेट्रोल की कीमत 9 रुपए प्रति लीटर मानी जाएगी।

अल्जीरिया
अल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत 0.20 डॉलर प्रति लीटर है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 14.31 रुपए हुई।

सूडान
सूडान में पेट्रोल की कीमत की बात करें, तो यहां पेट्रोल की कीमत 0.23 डॉलर प्रति लीटर है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 16.44 है।

एक्वाडोर
एक्वाडोर में पेट्रोल की कीमत 0.27 डॉलर प्रति लीटर है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 19.42 रुपए हैं।

 

 

यहां आसमान छूती है पेट्रोल की कीमत
आइसलैंड
यहां पर पेट्रोल की कीमत 2 डॉलर प्रति लीटर से भी कहीं ज्यादा है। भारतीय करेंसी में पेट्रोल की कीमत 143.83 रुपए प्रति लीटर है।

नॉर्वे
यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 1.89 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 135.5 रुपए प्रति लीटर है।

स्विटरलैंड
यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 1.81 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 129.39 रुपए प्रति लीटर है।

स्वीडन
यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 1.80 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 128.67 रुपए प्रति लीटर है।

मोनक्को
यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 1.79 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 127.95 रुपए प्रति लीटर है…Next

Source : globalpetrolprices.com

 

Read More :

जब अश्लील साहित्य लिखने पर इस्मत चुगतई और मंटो पर चला था मुकदमा

जर्मनी की फुटबॉल टीम में विवाद, इस खिलाड़ी ने देश की टीम को कहा अलविदा

लालू के बेटे तेज प्रताप बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, इन नेताओं के बच्चे भी ले चुके हैं एंट्री

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh