Menu
blogid : 26149 postid : 618

आसमान में अपना अलग चांद भेजेगा चीन! ऐसे करेगा काम

करवाचौथ पर व्रत करने वाली महिलाओं को चांद का इंतजार रहता है। ऐसे में चांद कब निकलेगा इसके बारे में बस अंदाजे लगाएं जाते हैं। कोई पुख्ते तौर पर नहीं कह सकता कि चांद कब निकेलगा और कब बादलों में छुप जाएगा लेकिन आने वाले समय में चीन के पास अपना चांद होगा। चीनी कंपनी ने ऑटिफिशयल चांद आसमान में भेजने की घोषणा चीनी कंपनी ने घोषणा की है कि वो एक नकली चांद को चीन के आसमान पर भेजने की योजना बना रही है, जिससे रात में चीन का आसमान चांदनी रात से गुलजार रहेगा।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal26 Oct, 2018

 

 

चीन के एक अखबार के अनुसार चेंगडु इलाके में स्थित एक निजी एयरोस्पेस संस्थान में अधिकारियों ने कहा कि वे साल 2020 तक पृथ्वी की कक्षा में एक चमकदार सैटेलाइट भेजने की योजना बना रहे हैं, जिससे स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक इस योजना के बारे में बहुत अधिक जानकारियां सार्वजनिक नहीं हुई हैं और जितनी भी जानकारी सामने आई है उन पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

 

ऐसे काम करेगा नकली चांद
यह नकली चांद एक शीशे की तरह काम करेगा, जो सूर्य की रोशनी को प्रतिबिंबित कर धरती पर भेजेगा। यह धरती से 500 किलोमीटर की धूरी पर स्थित होगा, लगभग इतनी ही दूरी पर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भी स्थित है। इसके मुकाबले धरती के असली चांद की दूरी तीन लाख 80 हजार किलोमीटर है।

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह चांद दिखने में कैसा होगा, लेकिन कहा जा रहा है कि इस चांद की रोशनी 10 किलोमीटर से 80 किलोमीटर के बीच फैली होगी और यह असली चांद के मुक़ाबले 8 गुना अधिक रोशनी देगा…Next

 

Read More :

अंतरिक्ष में एस्ट्रोजनॉट ने इस तरह की पिज्जा पार्टी, ऐसे बनाया झटपट पिज्जा

20 घर, 700 कार और 58 एयरक्राफ्ट के मालिक रूस के राष्ट्रपति पुतिन, खतरनाक स्टंट करने के हैं शौकीन

1.23 अरब रुपये की है दुनिया की यह सबसे महंगी लग्जरी सैंडिल, इसके आगे कीमती ज्वैलरी भी फेल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh