Menu
blogid : 26149 postid : 2390

दो साल की उम्र में किडनैप हुआ बेटा 32 साल बाद मिला, जानिए फिर क्या हुआ

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan21 May, 2020

2 साल की उम्र में आप अपने माता पिता से बिछड़ जाएं और 32 साल बाद उन्हें मिलें तो आपको कैसा लगेगा। उस खुशी को शब्दों में बयान करना नामुमकिन है। दरअसल, चीन में 32 साल पहले किडनैप हुए बेटे को उसके असली माता पिता ने ढूंढ निकाला है। माता पिता और बेटे के मिलन ये कहानी किसी फिल्म से कम नहीं।

 

 

 

 

1988 में अपहरण हुआ
बात साल 1988 की है। चीन के शांक्सी राज्य में अपने माता पिता के साथ रहने वाले माओ यिन को शियान शहर के एक होटेल के बाहर से किडनैप कर लिया गया था। तब माओ यिन की उम्र महज दो साल थी। किडनैपर्स ने माओ यिन को पड़ोसी राज्य सिंचुआन के एक चाइल्डलेस कपल के हाथों बेच दिया।

 

 

 

 

किडनैपर्स ने बच्चे को बेच दिया
माओ यिन के नए माता पिता ने उनका नाम बदलकर गूनिंगनिंग रख दिया। माओ यिन गोद लिए माता पिता को ही असली समझता रहा। उधर, बेटे के गम में मायूस असली मां ली झांगजी ने नौकरी छोड़कर उसे तलाशना शुरू कर दिया। कई सालों में उन्होंने पुलिस और प्रशासन को अपने बेटे को ढूंढने के लिए 10 हजार से ज्यादा खत और अपील पत्र लिख डाले।

 

 

 

 

3 दशक बाद डीएनए टेस्ट से खुलासा हुआ
पिछले दिनों अप्रैल में शियान शहर की पुलिस को खबर मिली कि झांगजी का गायब बेटा सिंचुआन प्रांत में रहता है। पुलिस ने माओ यिन को ट्रैक करना शुरू किया। माओ यिन के डीएनए टेस्ट में यह खुलासा हो गया कि वह झांगजी का बेटा है और उसे वर्तमान माता पिता ने उसे 2 साल की उम्र में गोद लिया था।

 

 

 

 

जब 32 साल बाद मिले तो नहीं थमे आंसू
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों माओ यिन 3 दशक बाद अपने असली माता पिता से मिलाया गया। जब वह मिले तो वह पल बेहद भावुक कर देने वाला था। माओ यिन अपने असली माता पिता को पाकर बेहद खुश हैं। अब वह अपने असली माता पिता के साथ ही रहेंगे। माओ सिंचुआन में ही होम डेकोरेशन का बिजनेस करते हैं।

 

 

 

 

63 हजार बच्चों को मिला चुकी है पुलिस
पुलिस के अनुसार 1980 के दौरान चीन में बच्चों की किडनैपिंग आम हो चुकी थी। लगातार गायब बच्चों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज होने के बाद 2016 में बच्चों को ढूंढने के लिए खास तरह की तकनीक से लैस सिस्टम डेवलप किया गया। जिसके माध्यम से शियान की पुलिस 63000 बच्चों को उनके असली परिवार से मिला चुकी है।…NEXT

 

 

 

Read more:

कोरोना से जंग के लिए मैदान में उतारे गए रोबोट, जांच से लेकर दवा पहुंचाने तक हर काम चुटकियों में करेंगे

कोरोना के बाद रहस्यमयी बीमारी का शिकार बन रहे बच्चे, कई देशों में फैला संक्रमण

लॉकडाउन में बेटे को सब्जी लेने भेजा तो बीवी लेके लौटा, जानिए फिर क्या हुआ

खाली समय में घर पर बना डाला हेलीकॉप्टर, टू सीटर है लकड़ी से बना एयरक्राफ्ट

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh