Menu
blogid : 26149 postid : 2334

कोरोना संक्रमित बिल्ली से फैला कई बिल्लियों में वायरस, रिजल्ट देख साइंटिस्ट के होश उड़े

COVID-19 transmission in cats: कोरोना वायरस दुनियाभर के मनुष्यों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यह वायरस पालतू जानवरों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। न्यूयॉर्क के ब्रांक्स जू में एक बिल्ली कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसने कई और बिल्लियों को संक्रमित कर दिया। लेकिन, बिल्लियों से मनुष्यों में संक्रमण फैलने को लेकर मिले परिणाम से साइंटिस्ट चकित हो गए हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan14 May, 2020

 

 

 

 

एक से तीन बिल्लियों में वायरस पहुंचा
द न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिशिन में प्रकाशित शोध में रिसर्चर्स ने बताया है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थिति ब्रांक्स चिड़ियाघर में एक बिल्ली कोरोना पॉजिटिव पाई गई। विशेषज्ञों ने जानवरों पर इस वायरस के प्रभाव को जानने के लिए संक्रमित बिल्ली के साथ तीन और बिल्लियों को पिंजड़े में रख दिया।

 

 

 

जानवर से मनुष्य में कोरोना संक्रमण पर शोध
द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जापान के मशहूर वेटनरी डॉक्टर योशीहीरो कवाओका और अमेरिका के मशहूर वेटनरी विशेषज्ञ पीटर हॉफमैन ने अन्य चिकित्सकों के साथ मिलकर जानवरों से मनुष्यों और मनुष्यों से जानवरों में वायरस के फैलने की संभावनाओं पर स्टडी की है। स्टडी में पाया गया कि संक्रमित बिल्ली ने अन्य बिल्लियों को भी वायरस से संक्रमित कर दिया है।

 

 

 

 

बिल्लियों ने 6 दिन में वायरस को हराया
विशेषज्ञ तब चौंक गए जब संक्रमित बिल्लियों में किसी भी तरह की कोई बीमारी या फिर कमजोरी के लक्षण नहीं दिखे। स्टडी में पाया गया कि बिल्लियां कोरोना से संक्रमित तो थीं लेकिन वह किसी भी तरह से बीमार नहीं हुईं। खास बात ये रही कि तीनों संक्रमित बिल्लियों ने 6 दिन में अपने शरीर में फैले कोरोना वायरस को खुद ही खत्म कर दिया।

 

 

 

मनुष्य जानवरों के लिए खतरनाक ​
रिसर्चर्स के अनुसार मनुष्य से बिल्लियों में कोरोना वायरस फैल सकता है लेकिन ऐसा कोई परिणाम सामने नहीं आया है जिसमें बिल्लियों से मनुष्य में कोरोना फैलने का प्रमाण मिला हो। रिसर्चर्स ने साफ कर दिया है कि मनुष्य अपने पालतू जानवरों के लिए खतरनाक है न कि पालतू जानवर उनके लिए।…NEXT

 

 

 

Read more:

कोरोना के साथ नई बीमारी का हमला, चपेट में आए 100 से अधिक बच्चों की जान खतरे में

लॉकडाउन में बेटे को सब्जी लेने भेजा तो बीवी लेके लौटा, जानिए फिर क्या हुआ

खाली समय में घर पर बना डाला हेलीकॉप्टर, टू सीटर है लकड़ी से बना एयरक्राफ्ट

फेसबुक पर तैर रहीं 4 करोड़ फेक न्यूज! मार्क जुकरबर्ग ने चेतावनी लेबल लगाया

दौड़ते समय टूटा पैर फिर भी 8 घंटे रेंगकर पहुंचा रेसर, डॉक्‍टरों ने बचा ली जान

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh