Menu
blogid : 26149 postid : 381

आकाश चोपड़ा से कई गुना आगे रोनाल्डो, वेटर को टिप में दे दिए 16 लाख रुपए

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इसलिए छाए हुए थो क्योंकि उन्होंने एक रेस्तरां में खाना खाया तो उसका बिल 7 लाख रुपए आया था। इसका बिल खुद आकाश ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा- वेलकम टू इंडोनेशिया। सोशल मीडिया पर भी आकाश चोपड़ा के इस बिल को लेकर काफी चर्चा रही, लेकिन अब फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी एक यात्रा के दौरान जो टिप होटल के कर्मचारियों को दिया वो अब सबको न केवल हैरान कर रहा है बल्कि ये टिप सुर्खियों में है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh23 Jul, 2018

 

 

 

ग्रीस में छुट्टी मना रहे थे रोनाल्डो 

फीफा वर्ल्ड कप  2018 में रोनाल्डो के नेतृत्व में पुर्तगाल की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और वह पहले ही चरण में बाहर हो गई। फीफा की हार के बाद रोनाल्डो अपने परिवार और दोस्तों के साथ ग्रीस में छुट्टी मना रहे थे जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट पर भी शेयर की थी।

 

 

16 लाख रुपए टिप

विश्व कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो ने 100 मिलियन यूरोज में जुवेंटस को ज्वाइन किया है। इसके पहले वह रियल मैड्रिड क्लब से जुड़े थे करीब 9 सालों तक। नए क्लब को साइन करने के सेलिब्रेशन के लिए रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड और परिवार के साथ ग्रीस में थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोनाल्डो को ग्रीस मेजबानी बेहद पसंद आई और वह यहां कोस्टा नावारिनो होटल में आए, जहां उन्होंने को 16 लाख रुपए टिप में दे दिए।

 

 

10 कर्मचारियों को 17,850 यूरो की टिप

खबर के मुताबिक, रोनाल्डो इस रिजॉर्ट के कर्मचारियों की सर्विस और स्टाफ से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने चेक आउट के वक्त रिजॉर्ट के 10 कर्मचारियों को 17,850 पाउंड यानी करीब 16 लाख रुपए दे दिए हैं। पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीतने वाले रोनाल्डो ने जुवेंतस के साथ चार साल कार करार किया है। ऐसे में वह 30 जून, 2022 तक क्लब में शामिल रहेंगे।

 

 

 

आकाश चोपड़ा का 7 लाख का बिल

 

 

आकाश चोपड़ा ने इंडोनेशिया में अपनी छुट्टियों में एक होटल में खाने का 7 लाख रुपए का बिल दिया था। उनके इस बिल ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन आपको बता दें कि यह सात लाख रुपये का नहीं बल्कि इंडोनेशियन रुपया था जिसका मतलब केवल 3,300 रुपए होता है।…Next

 

 

Read More:

विराट कोहली तो नहीं लेकिन ये खिलाड़ी करवा चुके हैं बालों और पैरों का बीमा

कभी मॉडलिंग करते थे संत भैय्यूजी महाराज, कर चुके हैं दो शादियां

कुछ ऐसे हुई थी कोका कोला और मैकडोनाल्ड की शुरुआत, दिलचस्प है कहानी

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh