Menu
blogid : 26149 postid : 2000

रतन टाटा आज भी हैं कुंवारे, इस वजह से कभी नहीं की शादी

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अपनी जिंदगी के कई महत्‍वपूर्ण फैसलों के लिए चर्चित रहे हैं। जहां उद्योग से जुड़े फैसलों के चलते उन्‍हें दुनिया में शोहरत हासिल हुई वहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह काफी चर्चित रहे। रतन टाटा का शादी न करने फैसला लंबे समय तक उद्योग जगत की सुर्खियां बना रहा है। 22 दिसंबर को रतन टाटा 82 वर्ष के हो गए। इस मौके पर जानते हैं उनके जीवन के अनसुने किस्‍से।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan28 Dec, 2019

 

 

 

 

 

 

लखटकिया कार लांच कर हर दिल में समाए
रतन टाटा देश के सफल उद्योगपति हैं और टाटा ग्रुप के 24 साल तक चेयरमैन भी रहे हैं। रतन टाटा को सबसे कम कीमत सिर्फ एक लाख रुपये की कार बाजार में उतारने के लिए याद किया जाता है। आज ही के दिन 1937 में सूरत में जन्‍में रतन टाटा ने एक लाख रुपये की कार टाटा नैनो के वादे को पूरा कर देश के सबसे सफल बिजनेसमैन बन गए।

 

 

View this post on Instagram

Everyone told us it couldn’t be done without having a joint venture or a partnership with an international company. That if I did this, I would be linked to failure. But we went ahead anyway. There were technical issues and many lessons we learned. It was a wonderful experience to be breaking new ground. The chances to give up were many. We stayed the course, worked out each issue, and that was the birth of India’s 1st indigenous car, The Tata Indica.

Ratan Tata (@ratantata) on

 

 

मुश्किल भरा रहा बचपन
पूंजीपति परिवार में जन्‍म होने के बावजूद रतन टाटा का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा। बचपन में ही उनके माता पिता में अनबन हो गई और वह अलग रहने लगे। रतन की परवरिश उनकी दादी ने की। प्रतिभाशाली होने के चलते रतन पढ़ाई में हमेशा अव्‍वल रहे। 1971 में वह पहली बार टाटा ग्रुप के साथ जुड़े और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी नेल्‍को के डायरेक्‍टर बनाए गए। रतन टाटा इसके बाद 1991 से वह 24 साल तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे।

 

 

View this post on Instagram

It is overwhelming how quickly time passes. Be it the struggles of yesterday or the good days close to heart, everything seems to have happened not very long ago. I look at the years since this picture at Cornell, and I’m heartened by the richness of experiences, opportunities and lessons I have learnt. Life should be full of these, because the years can truly be elusive. #tbteveryday

Ratan Tata (@ratantata) on

 

 

हर रोज शादी की अफवाहें बनती सुर्खियां
टाटा ग्रुप में सर्वोच्‍च पद पर पहुंचने के बावजूद वह अविवाहित थे। ऐसे में रोजाना उनकी शादी की अफवाहें सुर्खियां बना करती थीं। 2011 में रतन टाटा ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि वह चार बार शादी करने के विचार पर पहुंचे, लेकिन हर बार उन्‍होंने खुद को पीछे खींच लिया। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें चार बार प्‍यार हुआ और हर बार वह शादी के फैसले पर पहुंचकर अटक गए।

 

 

View this post on Instagram

Today would be the 14th birthday of my late dog, Tito. I still come home to two kind souls and meet so many others in and around the office. While few have the comfort of families, many struggle on the streets, and yet somehow, their affection remains the same. Those of you who strive for the welfare of the voiceless, truly have my respect.

Ratan Tata (@ratantata) on

 

 

शादी के फैसले पर पहुंचे पर कर न सके
रतन टाटा ने इंटरव्‍यू में कहा कि शादी न करने का फैसला उनके लिए ठीक साबित हुआ। अगर वह शादी कर लेते तो स्थिति काफी मुश्किल हो सकती थी। रतन टाटा वर्तमान में मुंबई के कोलाबा में रहते हैं। पढ़ने के शौकीन रतन के घर में किताबों का जखीरा है। कुत्‍तों से भी काफी लगाव होने के कारण रतन टाटा के घर में कई उम्‍दा नस्‍ल के कुत्‍ते भी हैं।…Next

 

 

Read more:

हर रोज 10 में 9 लोगों की मौत फेफड़ों की बीमारी सीओपीडी से, एक साल में 30 लाख लोगों की गई जान

घुटनों का दर्द छूमंतर कर देगा अदरख और हल्‍दी का लेप, जानिए सेब और संतरा कैसे दूर करता है हड्डियों का दर्द

टीपू सुल्‍तान ने ऐसा क्‍या किया जो कहलाए फॉदर ऑफ रॉकेट, जानिए कैसे अंग्रेजों के उखाड़ दिए पैर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh