Menu
blogid : 26149 postid : 1117

होली 2019 : चिताओं की राख से खेलते हैं मणिकर्णिका घाट पर होली, 350 साल पुरानी है परम्परा

विभिन्न परम्पराओं वाले इस देश में त्यौहारों से भी कई तरह की परम्पराएं जुड़ी हुई हैं। बात करें, होली की तो हर एक राज्य, समुदाय की अपनी खास तरह की परम्पराएं है जो इस त्यौहार को और भी खास बनाती है। ऐसी ही 350 साल पुरानी परम्परा है धर्म नगरी काशी यानी आज के समय की वाराणसी की। जहां चिताओं की भस्म से होली खेली जाती है। कल मणिकर्णिका के घाट पर चिताओं की राख से यहां होली खेली गई।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal19 Mar, 2019

 

 

 

चिताओं की राख से होली खेलने की पौराणिक कहानी
मान्यंता के अनुसार बसंत पंचमी से बाबा विश्व नाथ के वैवाहिक कार्यक्रम का जो सिलसिला शुरू होता है, वह होली तक चलता है। महाशिवरात्रि पर विवाह और अब रंगभरी एकादशी पर गौरा की विदाई हुई। आज बाबा विश्वनाथ अपने बारातियों के साथ महाश्मिशान पर दिगंबर रूप में होली खेली थी। मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्मा से ‘मसाने की होली’ खेलने की परंपरा का निर्वाह पौराणिक काल में संन्याबसी और गृहस्थ मिलकर करते हैं।

 

 

होली के साथ ही होती है भजन-गीत की शुरुआत
मणिकर्णिका घाट पर श्माशानेश्वहर महादेव मंदिर की महाआरती के बाद जलती चिताओं के बीच काशी के 51 संगीतकार अपने-अपने वाद्ययंत्रों की झंकार किया और चिता भस्मब से होली खेलने का दौर शुरू हो गया। घाट पर चिताओं की राख से होली खेलने के साथ ही भजन-कीर्तन और लोकगीत से भी समां गूंज उठता है।

 

शिवरात्रि के बाद ही शुरू हो जाती हैं तैयारियां
बताया जाता है कि पिशाच, भूत, सर्प सहित सभी जीवों के साथ होली का उत्सव मनाते हैं। शिवरात्रि के पर्व से ही मणिकर्णिका घाट पर होली खेलने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसके बाद चिताओं से भस्म अच्छी तरह से छानकर इकट्ठी की जाती है और फिर खेली जाती है होली।

 

 

जीवन और मृत्यु दोनों ही एक उत्सव है
घाट पर चिताओं की राख से होली खेलने का एक अर्थ ये भी है कि जीवित मनुष्य मृत हो चुके लोगों की राख से होली खेलते हैं यानी इस जीवन का मृत्यु से और मृत्यु का एक बार फिर से जीवन से मिलन होता है।…Next

 

Read More :

#givebackabhinandan : अभिनंदन की वतन वापसी के लिए एकजुट दिखा बॉलीवुड, इन सेलेब्स के ट्वीट में उमड़ा देशप्रेम

चंद्रशेखर ने इस बहादुरी से चुनी अपनी ‘आज़ाद मौत’, इस वजह से कहा जाने लगा ‘आज़ाद’

26 जनवरी परेड में पहली बार गूंजेगी भारतीय ‘शंखनाद’  धुन, ब्रिटिश धुन को अलविदा

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh