Menu
blogid : 26149 postid : 284

इस IPS से मिलने के लिए घर से भागकर आई लड़की, फिटनेस में देते हैं सबको मात

भारत में अक्सर क्रिकेटर या फिर किसी बॉलीवुड स्टार को लेकर ही दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। मध्य प्रदेश में तैनात आईपीएस अफसर सचिन अतुलकर से मिलने एक लड़की पंजाब से उज्जैन पहुंच गई। दरअसल सचिन अपने फिट शरीर और दमदार पर्सनालिटी के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कई युवाओं के लिए वह फिटनेस आइकॉन हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh22 Jun, 2018

 

 

आईपीएस अफसर से मिलने पहुंची उज्जैन

मध्य प्रदेश में तैनात 34 वर्षीय आईपीएस अफसर सचिन अतुलकर वैसे तो अपनी बॉडी बिल्डिंग और अपने लुक के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार अलग ही वजह से सुर्ख़ियों में है। दरअसल, पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली एक 27 साल की लड़की को सचिन अतुलकर से मिलने की दीवानगी इस कदर छाई कि वो पंजाब से उज्जैन उनसे मिलने पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक वो मनोविज्ञान की छात्रा हैं और पंजाब में अपने परिवार के साथ रहती है। लड़की के मुताबिक वह सोशल मीडिया पर इस आईपीएस अफसर की तस्वीरों में उनकी बॉडी व लुक पर फि‍दा हो गई।

 

 

पहले भी हो चुका ऐसा

यह पहला मौका नहीं है जब सचिन के किसी फैन ने उनसे मिलने की तमन्ना जाहिर की है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह एक बार जब सचिन सागर जिले में एसपी थे तब एक सात वर्षीय बच्चे के अभिभावक उनसे मिलने आए। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की जिद है कि वह तभी कुछ खाएगा जब उसे उनका ऑटोग्राफ मिल जाएगा। इसके बाद सचिन ने बच्चे को अपना ऑटोग्राफ दिया।

 

 

हर रोज 70 मिनट जिम में बिताते हैं सचिन

सचिन को देखकर तो यही लगता है कि इन्होंने अपनी फिजिक बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। खबरों के मुताबिक वह हर रोज 70 मिनट जिम में बिताते हैं। इतना ही नहीं वह योग भी करते हैं। 22 साल की उम्र में ही आईपीएस अधिकारी बने सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस महकमे के अफसरों-कर्मचारियों के आइकॉन हैं। नई दुनियाकी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस अधीक्षक, आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी। सचिन ने स्पोर्ट्स में भी कई मेडल्स हासिल किए हैं।

 

 

सेल्फी लेने के लिए लग जाती है भीड़

अपनी फि‍ट बॉडी व लुक के चलते सचिन पुलिस महकमे में ही नहीं युवाओं के बीच भी खासे लोकप्रिकय हैं। उनके पिता वन विभाग में थे व भाई सेना में है। उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान की उनकी तस्वीरों को हजारों लाइक्स मिले। ऐसा कई बार हुआ है जब कार्यक्रमों में उनके साथ सेल्फीक लेने के लिए युवाओं में होड़ लग गई।…Next

 

 

Read More:

विराट कोहली तो नहीं लेकिन ये खिलाड़ी करवा चुके हैं बालों और पैरों का बीमा

कभी मॉडलिंग करते थे संत भैय्यूजी महाराज, कर चुके हैं दो शादियां

कुछ ऐसे हुई थी कोका कोला और मैकडोनाल्ड की शुरुआत, दिलचस्प है कहानी

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh