Menu
blogid : 26149 postid : 1159

नीरव मोदी ने छुपा रखी थी बेशकीमती पेंटिग्स, कीमत इतनी जिससे खरीद सकते हैं आलीशान घर, कार और जेवर

नीरव मोदी को लंदन में 20 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इससे करीब 12 दिन पहले उसे पहली बार लंदन में कैमरे में कैद किया गया था। तब वह लंदन की सड़कों पर आराम से टहलता हुआ दिख रहा था। अब आयकर विभाग ने नीरव मोदी की 68 बेशकीमती पेटिंग्स की नीलामी कराई है। जिसमें इतनी रकम आ गई है, जिसे जानकर हर किसी को हैरानी हो रही है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal27 Mar, 2019

 

 

59 करोड़ से ज्यादा की कीमत की पेटिंग
नीरव मोदी की पेंटिग्स हजारों-लाखों नहीं, बल्कि 59.37 करोड़ रुपये में नीलाम हुई हैं। हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी के पास महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की पेंटिग्स जमा थीं। आयकर विभाग ने नीलामी के लिए निजी नीलामी कंपनी की मदद ली। इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54. 84 करोड़ रुपये आयेंगे। नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में है।

 

 

गिरफ्तारी के वक्त पहनी थी 9 लाख की जैकेट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में जब नीरव मोदी पहली बार दिखा था तो उसने जो जैकेट पहन रखी थी, वह कम से कम 9 लाख रुपये की थी। उसने Ostrich की जैकेट पहनी हुई थी। वहीं, कहा जा रहा है कि लंदन में भी नीरव ने डायमंड का कारोबार शुरू कर दिया था, वह लंदन में ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पास 73 करोड़ के लग्जरियस फ्लैट में रह रहा था। द डेली टेलिग्राफ के मुताबिक, उसके पास 3 बीएचके का अपार्टमेंट था।…Next 

 

Read More :

इथोपिया प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों की भी हुई मौत, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट में की मृत महिला से जुड़ी अपील

‘प्यार हो जाने पर भी अपनी माता-पिता की मर्जी से ही करेंगे शादी’ वैलेंटाइन डे पर कुछ ऐसी ही शपथ ले रहे हैं 10,000 स्टूडेंट्स

नेशनल वोटर डे : भारत में ज्यादातर मतदाता नहीं जानते ये अहम नियम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh