Menu
blogid : 26149 postid : 984

‘आतंकवादियों का पक्ष लेने वालों को गोली मार दो’, रेसलर योगेश्वर दत्त का पुलवामा हमले पर फूटा गुस्सा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्थित लेथपोरा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इसको लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की अहम बैठक हुई। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक शहीदों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। सारे शवों को एक विशेष विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस लाया जाएगा। यहीं से जिस इलाके के जवान है, वहां शव भेजे जाएंगे। ऐसे में देश का गुस्सा पाकिस्तान और उसकी पनाह में बैठे आंतकियों के प्रति उबल पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। ट्विटर पर पुलवामा अटैक हैशटैग ट्रैंड कर रहा है। आम लोगों के साथ सेलिब्रिटी और खिलाड़ी भी अपनी राय दे रहे हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal15 Feb, 2019

 

 

भारत के कई बड़े स्पोर्ट्स स्टार्स भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर आतंकियों का समर्थन करने वाले लोगों को गोली मारने की वकालत कर डाली है।

 

 

‘आतंकवादियों का पक्ष लेने वालों को गोली मार दो’
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर लिखा, ‘अब इस ओर सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। भारत देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो,अब बस यही एक रास्ता है। हिंसा का अंत बस हिंसा से ही हो सकता है। मेरे सभी शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि। जय हिन्द, जय भारत।’  योगेश्वर दत्त ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की मैं घोर निन्दा करता हूं। जो घटना हुई उसे तो बदला नहीं जा सकता पर अब बदला लेने का समय जरूर आ गया है। बदला ऐसा होना चाहिए जैसा इज़रायल और अमेरिका लेते हैं। ऐसा बदला कि कोई भी आतंकवादी पैदा होने से पहले हज़ार बार सोचे।’

 

गौतम गंभीर ने भी घटना की जमकर की आलोचना
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हां, अब अलगाववादियों से बात कीजिए, अब पाकिस्तान से बात कीजिए। लेकिन इस बार यह बातचीत किसी मेज पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान पर होनी चाहिए। अब बहुत हुआ। यह फैसले का वक्त है।’….Next

 

Read More :

SDMC सदन में बीजेपी की पार्षद पहनकर आई ‘नमो अगेन’ टी-शर्ट, विपक्षी नेताओं ने जताया कड़ा ऐतराज

कौन थे ‘वॉकिंग गॉड’ श्री शिवकुमार स्वामी जिनके निधन पर पीएम समेत कई बड़े नेताओं ने जताया शोक

26 जनवरी परेड में पहली बार गूंजेगी भारतीय ‘शंखनाद’  धुन, ब्रिटिश धुन को अलविदा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh