Menu
blogid : 26149 postid : 349

300 करोड़ के क्लब में पहुंची ‘संजू’, अब तक इन फिल्मों ने छुआ है ये आंकड़ा

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 16वें दिन फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ के पार हो गई है। वर्ल्ड वाइड अगर फिल्म की कमाई देखें तो फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘संजू’ ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर  295.18 करोड़ की कमाई की है वहीं, अगर ड़इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो ये आंकड़ा 378.43 करोड़ तक जाता है। ओवरसीज कमाई 122 करोड़ रही है और इसी के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये के पार रहा है। फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई तो कर ली है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’, ‘टाइगर जिंदा’ है और ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 Jul, 2018

 

 

ऐसे हुई है कमाई

‘संजू’ ने 2 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, 3 दिन में 100 करोड़, 5 दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10वें दिन फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई कर ली थी। 16वें दिन फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली। खास बात यह है कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए दोबारा सिनेमाघर जा रहे हैं, वहीं नई रिलीज हुई फिल्मों को उतने व्यूवर्स नहीं मिल पा रहे हैं।

 

 

इन फिल्मों की कमाई 300 करोड़ है

2014 में ‘पीके’ ने 300 करोड़ की कमाई की थी, 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’, 2016 में ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ और 2017 में ‘टाइगर जिंदा ‘है ने 300 करोड़ की कमाई की थी। अब संजू भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। बता दें, बाहुबली 2 एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने 500 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

 

संजू6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘संजू’ हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 6वीं फिल्म बन गई है। मालूम हो कि, ‘बाहुबली 2’ हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है। लिस्ट में दूसरा स्थान आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ और तीसरी पोजिशन पर ‘पीके’ है। चौथे और पांचवे नंबर पर सलमान खान की फिल्में ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘बजरंगी भाईजान’ का कब्जा है। जबकि, छवीं पोजिशन पर रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ ने अपनी जगह बनाई है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही ‘संजू’ सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

 

 

इन फिल्मों का नहीं हुआ असर

इस शुक्रवार ‘संजू’ को टक्कर देने दो फिल्में ‘सूरमा’ और Ant Man And The Wasp बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। लेकिन दोनों ही फिल्म ‘संजू’ की कमाई पर खासा असर नहीं डाल पाई। रिलीज के तीसरे शनिवार ‘संजू’ ने 6.75 करोड़ बटोरे। जबकि ‘सूरमा’ ने 5.05 करोड़ रुपये और ‘ऐंट-मैन ऐंड द वास्प’ ने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।…Next

 

 

Read More:

विराट कोहली तो नहीं लेकिन ये खिलाड़ी करवा चुके हैं बालों और पैरों का बीमा

कभी मॉडलिंग करते थे संत भैय्यूजी महाराज, कर चुके हैं दो शादियां

कुछ ऐसे हुई थी कोका कोला और मैकडोनाल्ड की शुरुआत, दिलचस्प है कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh