Menu
blogid : 26149 postid : 648

स्पाइडरमैन, एक्समैन को दुनिया के सामने लाने वाले स्टैन ली का निधन, मार्वल सुपर हीरोज ने ऐसे दिया ट्रिब्यूट

उन्हें देखकर हर कोई उनकी जिंदादिली से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था, वो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन स्पाइडर मैन, हल्क जैसे सुपर हीरोज को हम से मिलवाने के लिए उन्हें हमेशा ही याद रखा जाएगा। मार्वल कॉमिक्स के जनक स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। ली पिछले कुछ सालों से बीमारियों से जूझ रहे थे। स्टेन ली के निधन पर उनके गढ़े किरदारों को निभाने वाले कलाकारों समेत उनके फैन्स बॉलीवुड कलाकार सभी शोक में है। कहा जा सकता है कि स्टेन ली के जाने से हॉलीवुड और बॉलीवुड में शोक का माहौल है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal13 Nov, 2018

 

 

 

इन दमदार सुपरहीरोज के लिए हमेशा किया जाएगा याद
28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में जन्मे ली ने 1961 में ‘दि फैंटास्टिक फोर’ के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थोर, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए गए।
इन किरदारों पर बाद में फिल्में भी बनीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया। मार्वल की अब तक की लगभग हर फिल्म में स्टेन ली ने कैमियो रोल किया। कॉमिक्स के अलावा ली ने फिल्मों में स्क्रीनप्ले भी लिखे थे। ली की कॉमिक्स के पूरी दुनिया में दीवाने हैं।

 

 

भारतीय सुपरहीरो वाली फिल्म भी की थी डायरेक्ट
स्टेन ली ने 2013 में अपनी पहली भारतीय सुपरहीरो फिल्म बनाई थी। कार्टून नेटवर्क, ग्राफिक इंडिया एवं पाओ इंटरनेशनल की साझेदारी में बनने वाली फिल्म ‘चक्र : द इंविंसिबल’ को कार्टून नेटवर्क पर लांच किया गया था। उन्होंने उस वक्त कहा था कि वह इसे लांच करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म एक युवा भारतीय राजू राय की कहानी है, जो मुंबई में रहता है। राजू और उनके मार्गदर्शक डॉ। सिंह एक ऐसी तकनीकी पोशाक विकसित करते हैं, जिसे पहनने से शरीर के रहस्यमयी चक्र सक्रिय हो जाते हैं।

 

सुपर हीरोज ने ऐसे इस अंदाज में ट्रिब्यूट

कैप्टन अमेरिका

 

 

कैप्टन अमेरिका का रोल निभाने वाले क्रिस इवान्स ने लिखा, “अब कभी भी दूसरे स्टेन ली नहीं होंगे। कई दशकों तक उन्होंने सभी उम्र के लोगों को एडवेंचर, कंफर्ट, कॉन्फिडेंस, इंस्पिरेशन, स्ट्रेंथ, फ्रेंडशिप दी। जो प्यार उन्होंने दिया वह कई जिंदगियों पर अपना असर छोड़ेगी।”

 

डेडपूल

डेडपूल का किरदार निभा चुके रयान रेनॉल्ड्स ने लिखा, “भगवान आपकी आत्मा का शांति दे स्टेन ली, आपके हर योगदान के लिए शुक्रिया”।

 

वूल्वरिन

 

 

 

वूल्वरिन का किरदार करने वाले ह्यू जैकमैन ने लिखा, “ हमने एक क्रिएटिव जीनियस को खोया है। स्टेन ली ने सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत करने वालों में से एक थे। मुझे गर्व है कि मैं भी उनकी लेगेसी का एक हिस्सा रहा और उनके गढ़े किरदार में जान डाली।”

 

स्पाइडरमैन

 

 

 

स्पाइडरमैन का किरदार निभाने वाले टॉम हौलेंड ने लिखा “इस महान व्यक्ति के कितने ही लोग ऋणी होंगे, लेकिन मुझसे ज्यादा कोई उनका ऋणी नहीं हो सकता। मार्वल के इस जनक ने अनगिनत लोगों को खुश किया है। उनकी जिंदगी की उपलब्धियां एक मिसाल थी। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

 

द हल्क

 

हल्क का किरदार निभाने वाले एक्टर मार्क रफेलो ने लिखा “आपने हमें असाधारण इंसान बनाया, बल्कि एक सुपरहीरो। मैं उनकी जिंदगी का छोटा-सा हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं।”…Next

 

 

Read More :

अंतरिक्ष में एस्ट्रोजनॉट ने इस तरह की पिज्जा पार्टी, ऐसे बनाया झटपट पिज्जा

20 घर, 700 कार और 58 एयरक्राफ्ट के मालिक रूस के राष्ट्रपति पुतिन, खतरनाक स्टंट करने के हैं शौकीन

1.23 अरब रुपये की है दुनिया की यह सबसे महंगी लग्जरी सैंडिल, इसके आगे कीमती ज्वैलरी भी फेल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh