Menu
blogid : 26149 postid : 642

बच्चे को 50% नम्बर न देने की वजह से टीचर को स्कूल से निकाला, वाइट बोर्ड पर लिखा इमोशनल नोट

अगर आपने 80-90 के दशक में स्कूलिंग की है, तो आपको टीचर की डांट के अलावा डंडे से पिटाई, हाथ ऊपर करके खड़ा करना, बेंच पर खड़ा करने जैसी सजाएं भी याद होगी। उन दिनों बच्चों को सजा के तौर पर पीटना आम बात ही समझी जाती थी लेकिन बदलते वक्त के साथ बच्चों को पीटने वाली सजाओं के प्रति गंभीर रवैया अपनाते हुए टीचर्स को सख्त हिदायत दी जाती है।  इसके बावजूद आए दिन ऐसे मामले सुनने-देखने को मिलते हैं, जब बच्चों को बुरी तरह मारा-पीटा या यातना दी जाती है। बहरहाल, बच्चों को पीटना किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है।
लेकिन अगर किसी बच्चे के स्कूल का काम न करने या नम्बर कम आने पर टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए, तो आपको ये बात अजीब लग सकती है  लेकिन एक ऐसी ही घटना हुई है फ्लोरिडा में, जहां एक महिला टीचर को स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने बच्चे को जीरो नम्बर दे दिए थे।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal12 Nov, 2018

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

 

असांइनमेंट न बनाने पर भी स्कूल प्रबंधक ने दिया 50% नम्बर देने का दवाब
कहा जा रहा है कि इस बच्चे ने असांइनमेंट नहीं बनाए थे, जिस वजह से टीचर ने उसे जीरो नम्बर दे दिए थे। इस पर स्कूल प्रबंधक ने उन्हें बच्चे को कम से कम 50% नम्बर देने को कहा, लेकिन टीचर ने साफ मना कर दिया, जिस वजह से नई नौकरी पर लगी टीचर डायने टीराडो को स्कूल से टर्मिनेट कर दिया गया।

 

 

टीचर का इमोशनल नोट

 

स्कूल की ‘नो जीरो नम्बर पॉलिसी’
इस स्कूल में नो जीरो नम्बर पॉलिसी लागू है, जिसके तहत किसी भी कारण के लिए किसी भी बच्चे को जीरो नम्बर नहीं दिए जा सकते हैं। इस नियम के तहत हर बच्चे को कम से कम 50% नम्बर देने अनिवार्य है।

 

टीचर डायने टीराडो

 

 

टीचर से फेसबुक पर शेयर करके दी घटना की जानकारी
इस टीचर ने टर्मिनेट होने के बाद क्लास के वाइट बोर्ड पर बच्चों के नाम संदेश लिखते हुए कहा “मिसेज टीराडो आप सभी से बेहद प्यार करती हैं। मैं आपके अच्छे जीवन के लिए कामना करती हूं। मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है क्योंकि मैंने आपको काम न करने के बदले 50 नम्बर देने से मना कर दिया था”  टीराडो का ये वाइट बोर्ड नोट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है….Next

 

 

Read More :

अंतरिक्ष में एस्ट्रोजनॉट ने इस तरह की पिज्जा पार्टी, ऐसे बनाया झटपट पिज्जा

20 घर, 700 कार और 58 एयरक्राफ्ट के मालिक रूस के राष्ट्रपति पुतिन, खतरनाक स्टंट करने के हैं शौकीन

1.23 अरब रुपये की है दुनिया की यह सबसे महंगी लग्जरी सैंडिल, इसके आगे कीमती ज्वैलरी भी फेल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh