Menu
blogid : 26149 postid : 685

खोया हुआ फोन ढूंढना हुआ आसान, गूगल ने फाइड माय डिवाइस में जोड़ा एक और फीचर

आप किसी पार्टी या किसी दोस्त से मिलने जाते हैं और फोन गलती से यहां-वहां रखकर भूल जाते हैं, तो आप अपने फोन को कैसे ढूंढ़ते हैं. जाहिर सी बात है अपने फोन पर किसी और के फोन से रिंग करके या यहां-वहां अंदाजे से तलाशकर.  इसके अलावा भी आपके पास एक ऑप्शन है ‘find my device’ जिससे आप अपना फोन ढूंढ़ सकते हैं.

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal22 Nov, 2018

 

 

इस ऑप्शन के साथ ही गूगल ने खोए हुए फोन को ढूंढ़ने के लिए एक और फीचर जोड़ा है
गूगल ने फाइंड माय डिवाइस सेवा में Indoor Maps विकल्प जोड़ा है। इससे यूजर्स को खोए हुए स्मार्टफोन को खोजने में और अधिक आसानी होगी। इंडोर मैप्स फीचर के जरिए गूगल यूजर्स को कुछ चुनिंदा इमारतों (जैसे- हवाईअड्डों, मॉल्स) का इंडोर व्यू दिखाएगा। इससे यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि उन्होंने अपना फोन कहां छोड़ा है।

 

 

 

फिलहाल कुछ इमारतों को ही ट्रैक करेगा मिलेगा इंडोर मैप्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी सर्च इंजन गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि किन-किन बिल्डिंग्स पर यह फीचर लागू होगा यानी कि किन-किन इमारतों पर इंडोर मैप्स का व्यू मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के मौजूदा विवरण के अनुसार, ‘फाइंड माय डिवाइस आपको हवाईअड्डों, मॉल्स या अन्य बड़ी इमारतों में आपकी ऐंड्रॉयड डिवाइस ढूंढने में मदद करता है और इसे तब तक लॉक रखता है जब तक आप खुद इसे नहीं ढूंढ लेते।’

 

 

 

साइलेंट मोड पर भी देगा अलर्ट
फाइंड माय डिवाइस ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके डिवाइस या स्मार्टफोन को उनकी वर्तमान या अंतिम लोकेशन के आधार पर मैप पर देखने, गूगल मैप्स पर डिवाइसेज की निगरानी करने, साइलेंट मोड या लॉक होने के बावजूद पूरी आवाज में अलर्ट देने और लॉक स्क्रीन पर कॉन्टैक्ट नंबर देखने की सुविधा देता है। मीलूम हो, इस ऐप को पिछले साल मई में सर्च इंजन के ऐंड्रॉयड में मालवेयर सुरक्षा ‘गूगल प्ले प्रटेक्ट’ के लिए लॉन्च किया गया था…Next

 

 

Read More :

एना बर्न्स को मिला लेखन का सबसे बड़ा मैन बुकर अवॉर्ड, इससे पहले ये भारतीय जीत चुके हैं अवॉर्ड

गिनीज बुक में दर्ज होने के लिए शेफ ने पकाई 3,000 किलो खिचड़ी, इससे पहले इस शेफ के नाम है रिकॉर्ड

नोबेल पुरस्कार की कैसे हुई शुरुआत, कितने भारतीयों को अभी तक मिल चुका है नोबेल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh