Menu
blogid : 26149 postid : 2861

बंदूक पाने के लिए लगाने होंगे 10 पौधे, जानिए कहां शुरू हुई अनोखी योजना

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan30 Jul, 2020

 

पर्यावरण को लगातार हो रहे नुकसान से बचाने और ग्रीन बेल्ट को बढ़ावा देने लिए एक नई योजना का लागू की गई है। इसके तहत बंदूक खरीदने का मंसूबा रखने वालों कई जगहों पर पौधे लगाने की शर्त पूरी करनी होगी। वनों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने का यह अनोखा तरीका योजना पंजाब में लागू की गई है।

 

 

 

 

 

 

शस्त्र लाइसेंस की शर्तों में इजाफा
देश में खुद की सुरक्षा के लिए या फिर नौकरी हासिल करने के लिए लोग शस्त्र खरीदते हैं। जबकि, बड़ी संख्या में लोग शौक और रसूख जताने के लिए भी बंदूक समेत अन्य शस्त्र खरीदते हैं। शस्त्र खरीदने से पहले संबंधित प्राधिकरण से इसका लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। इसके लिए कई तरह ​के नियमों और शर्तों को पास करना होता है।

 

 

 

5 जगहों पर आवेदक को लगाने होंगे पौधे
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब राज्य के पटियाला में शस्त्र लाइसेंस के लिए नई शर्त को जोड़ा गया है। इस शर्त के मुताबिक लाइसेंस हासिल करने वाले आवेदक को घर समेत 5 जगहों पर 10 पौधे लगाने होंगे। आवेदक को ये पौधे घर के कपाउंड, मंदिर, गुरुद्वारे, स्कूल, कॉलेज में लगाने होंगे।

 

 

 

 

पटियाला में शुरू हुई ट्रीज फॉर गन्स योजना
पटियाला के डिविजनल कमिश्नर चंद्रा गैंद ने एएनआई को बताया कि बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए ‘ट्रीज फॉर गन्स’ योजना शुरू की गई है। बंदूक का लाइसेंस पाने के लिए आवेदन करने वाले शख्स को 10 पौधे लगाने होंगे और पता लिखना होगा कि वृक्ष कहां लगा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदक कौन से पेड़ लगाएगा यह प्राधिकरण तय करेगा।

 

 

 

 

पौधों के साथ सेल्फी दिखाने पर आगे बढ़ेगी फाइल
डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि इन 10 पौधों के साथ आवेदक को सेल्फी लेनी होगी और उसकी तस्वीर लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही लाइसेंस की फाइल आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आवेदक एक महीने बाद वो दोबारा सेल्फी लेगा और दिखाएगा कि उसके पौधे बढ़े हो गए हैं। इसके बाद ही डोप टेस्ट और पुलिस रिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू होगी।…NEXT

 

 

 

 

Read more:

आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी पशु त्रासदी, एक साल के अंदर 300 करोड़ जानवरों की जिंदगी तबाह

इन क्यूट हरे सांपों को पकड़ना सबसे मुश्किल, बिना तकलीफ दिए डसने में माहिर

पाकिस्तान में कैद हाथी ने कोर्ट से जीत ली आजादी की लड़ाई, अब कंबोडिया के जंगलों में स्वतंत्र जिएगा

मधुमक्खियों में फैल रही महामारी, रिसर्च में खुलासा- खतरे में हैं दुनियाभर की मधुमक्खियां

दूषित भोजन दे रहा 200 से ज्यादा बीमारियां, कई तो कोरोना से भी खतरनाक

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh