Menu
blogid : 26149 postid : 340

भारत के इस रेलवे स्टेशन पर जरूरी है पासपोर्ट और वीजा, सुरक्षा भी है बेहद खास

अगर आप रेलवे में सफर करते हैं तो आपने शायद कभी विजा या पापासपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया होगा अपने सफर के दौरान। लेकिन भारत में एक ऐसा स्टेशन है जहां पर आपको विजा और पापासपोर्ट दोनों की ही जरुरत पड़ती है और इसके बिना आप अपना सफर पूरा नहीं कर सकते और ऐसा नहीं करना वहां पर गैरकानूनी माना जाता है। आप भेृले ही इस बात को स्वीकार न करें लेकिन ऐसा सच में होता है। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन से है वो रेलवे स्टेशन जहां होती है आपको विजा और पापासपोर्ट दोनों की ही जरुरत।

Shilpi Singh
Shilpi Singh14 Jul, 2018

 

 

भारत के अंतरराष्ट्रीय एयरकंडीशनर वाले अटारी रेलवे स्टेशन पर अगर आप आते हैं या फिर यहां से सफर करते हैं तो आपको विजा और पापासपोर्ट दोनों की ही जरुरत पड़ेगी और इसके बिना आपका सफर पूरा नहीं होगा। यहां पर जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा अनिवार्य कर दिया गया है। आपको बता दें इस स्टेशन की सुरक्षा हमेशा चाकचौबंद रहती और खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां यहां हमेशा अपनी पैनी नजर रखती है। सुरक्षा कारणों की वजह से इस स्टेशन पर पर बिना वीजा पहुंचने वाले देश के किसी भी नागरिक को 14 फॉरेन एक्ट (बिना वीजा के इस रेलवे स्टेशन पर आने का आरोप) के तहत मामला दर्ज होता है। इतना ही नहीं अगर आप पकड़े गए तो आपकी बेल होना बेहद मुश्किल होता है।

 

 

इस रेलवे स्टेशन से देश की सबसे वीवीआईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाती है। यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जहां ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सीमा शुल्क विभाग के साथ-साथ ट्रेन में बैठे मुसाफिरों से इजाजत ली जाती है। इस रेलवे स्टेशन से हर रेलवे टिकट खरीदने वालों का पासपोर्ट नंबर लिखा जाता है और उन्हें कन्फर्म सीट मिलती है।

 

 

इस स्टेशन पर आपको कभी कुली नहीं मिलेगा, इतना ही नहीं अगर ट्रेन जरा सी भी लेट होती है तो दोनों मुल्क इसकी जानकारी अपने रजिस्टर में लिखते हैं बकायदा कारणों के साथ। यहां पर आप फोटोग्राफी नहीं कर सकते हैं और रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, बीएसएफ समेत खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के पहरे में रहता है।…Next

 

 

Read More:

विराट कोहली तो नहीं लेकिन ये खिलाड़ी करवा चुके हैं बालों और पैरों का बीमा

कभी मॉडलिंग करते थे संत भैय्यूजी महाराज, कर चुके हैं दो शादियां

कुछ ऐसे हुई थी कोका कोला और मैकडोनाल्ड की शुरुआत, दिलचस्प है कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh