Menu
blogid : 26149 postid : 1306

हैकिंग से बचाने के लिए अपने Whatsapp एप को अभी कर लें अपडेट, जानें सिक्योरिटी टिप्स

डिजीटल युग में शहरों में रहने वाले ऐसे बहुत कम लोग बचे हैं, जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हो, वहीं मैसेजिंग एप वाट्सअप का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में भी पहले की अपेक्षा काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में जहां टेक्नोलॉजी हमारे लिए फायदेमंद साबित हुई है, वहीं यह काफी घातक भी है। इजराइल के स्पाईवेयर की मदद से केवल एक मिस कॉल करके आपके फोन्स को हैक किया जा सकता था। हाल ही में एक सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को केवल एक वाट्सअप कॉल करके उनके फोन के कैमरा और माइक तक को हैक किया जा सकता था और यूजर्स के ईमेल से लेकर मेसेज और लोकेशन डेटा तक पता लगाए जा सकते थे। वैसे तो वाट्सअप ने इसे गड़बड़ी को फिक्स कर दिया है, लेकिन अगर अबतक आपका ऐप अपडेट नहीं है तो आपके लिए यह खतरे की घंटी से कम नहीं है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal14 May, 2019

 

 

अपडेट कर लीजिए वाट्सअप एप
वाट्सअप ने अपने सभी यूजर्स से फौरन ऐप अपडेट करने को कहा है। सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स और वाट्सअप की ओर से भी कन्फर्म किया गया है कि यह स्पाईवेयर इजराइल के सीक्रेटिव एनएसओ ग्रुप ने डिवेलप किया है। किसी को मिस कॉल करने भर से इसे फोन में डाला जा सकता है। द फाइनेंशल टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह एक बग था जो वाट्सअप के ऑडियो कॉल फीचर में आया था। वाट्सअप का कहना है कि इस गड़बड़ का पता चलते ही इसे पिछले महीने फिक्स कर दिया गया था, यूजर्स को सिर्फ अपना ऐप अपडेट रखना है।

 

 

वाट्सअप हैकिंग से ऐसे बचें
अपने व्हाट्सएप को पासवर्ड देकर सेव करके रखें।
अपने अकाउंट में जाकर व्हाट्सएप वेब सेटिंग में जाकर देख लें कि कोई दूसरा डिवाइस आपके फोन से कनेक्ट हैं या नहीं।
इसके अलावा अकाउंट के सेटिंग में चैट्स एंड कॉल्स में एक ऑप्शन दिखाई देता है जिसमें आप अपने पूरे चैट को ईमेल में भेज सकते हैं।
इसके लिए अपने ईमेल में जाकर चेक करें कि कोई ऐसा मेल आपकी आईडी में आया है या नहीं।
इसके साथ ही आप अपने जीमेल को भी पासवर्ड से लॉक करके रखें।…Next

 

Read More :

जिन लोगों के लिए 16 सालों तक अनशन पर रही इरोम शर्मिला, वही उनकी प्रेम कहानी के ‘विलेन’ बन गए

चुनावी रैली में घुस आए सांड ने मचाया उत्पात, आंधे घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा अखिलेश का हेलीकॉप्टर : देखें वीडियो

Avengers Endgame: गूगल पर Thanos चुटकी में गायब कर रहा है सर्च रिजल्ट, आप खुद ट्राई करके देख लीजिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh