Menu
blogid : 26149 postid : 1056

‘अभिनंदन कट’ का लड़कों में छाया फैशन क्रेज, कई सैलून एक्सपर्ट फ्री में कर रहे हैं कटिंग

विंग कमांडर अभिनंदन एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई नहीं जानता हो। पाकिस्तान के हाथों में पड़ने के बाद भी अभिनंदन ने जैसी हिम्मत दिखाई, उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। दो दिनों तक पाकिस्तान में रहने के बाद जब अभिनंदन की भारत वापसी हुई तो वो स्टार बन चुके थे। सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों में अभिनंदन छाए हुए थे। ऐसे में अभिनंदन की हिम्मत और जज्बे के अलावा उनकी शानदार मूंछों का क्रेज भी युवाओं में खूब देखा जा रहा है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal5 Mar, 2019

 

 

अनूठे तरीके से अभिनंदन को सलामी दे रहे हैं सैलून एक्सपर्ट
कोल्हापुर के राजरामपुरी इलाके में एक सैलून वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की तरह बाल और मूंछ की कटिंग करवाने की इच्छा रखने वालों को मुफ्त में अपनी सेवाएं दे रहा है। अपने मिग 21 से पाकिस्तानी एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन नायक बन चुके हैं। ‘हेयर अफेयर’ नामक सैलून चलाने वाले धनंजय भालेकर ने वायु सेना के पायलट की बहादुरी को अनूठे तरीके से मनाने का फैसला किया है। इनके अलावा दिल्ली में कई सैलून चलाने वाले एक्सपर्ट भी अभिनंदन कट बिना किसी चार्जेज के कर रहे हैं।  देश में अन्य जगहों से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं। दिल्ली, मुंबई, बिहार, उत्तरप्रदेश गुजरात, राजस्थान में भी कुछ हेयर सैलून अभिनंदन की तरह मूंछे कटवाने आ रहे हैं तो राजस्थान के जयपुर में भी ‘अभिनंदन कट’ की मूंछों का जलवा छा रहा है।

 

 

पाकिस्तान के एफ-16 को मारकर गिराया नीचे
पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना ने आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की कार्रवाई की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले के इरादे से अपने एफ-16 विमान सहित कई विमान हमले के लिए रवाना किए थे, जिसका जवाब भारत ने बखूबी दिया और विंग कमांडर अभिनंदन ने एफ-16 को मार गिराया लेकिन भारतीय मिग क्रैश हो गया और अभिनंदन को विमान से इजेक्ट करना पड़ा। जिस वजह से वो पाकिस्तान सेना के हाथ लग गए। बहरहाल, अपनी हिम्मत और जज्बे का परिचय देते हुए अभिनंदन की शुक्रवार रात भारत वापसी हुई।…Next 

 

Read More :

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : एक विद्रोह के बाद अस्तित्व में आया मातृभाषा दिवस, ये है कहानी

‘प्यार हो जाने पर भी अपनी माता-पिता की मर्जी से ही करेंगे शादी’ वैलेंटाइन डे पर कुछ ऐसी ही शपथ ले रहे हैं 10,000 स्टूडेंट्स

नेशनल वोटर डे : भारत में ज्यादातर मतदाता नहीं जानते ये अहम नियम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh