Menu
blogid : 26149 postid : 1715

दुनिया की 6 मशहूर हस्तियों की बड़ी गलतियां, इनमें से एक ने अपने अरबों के बिजनेस को बताई एक ‘भूल’

कहते हैं, इंसान गलतियों का पुतला है। हम चाहें कितना भी संभलकर क्यों न चलें, जीवन में हमसे कोई न कोई गलती हो ही जाती है। ऐसे में हम उस गलती को सभी के सामने मानें या न मानें लेकिन मन-मन में अपराधबोध से जरूर घिरे रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी गलती की वजह से अपराधबोध से घिरे हुए हैं, तो आपको इससे बाहर निकलते हुए गलती को सुधारने के लिए काम करना चाहिए। दुनिया में जानी-मानी हस्तियां भी अपनी गलतियों से सीखते हुए यही करती है, तभी जीवन में उनकी कामयाबी दूसरों के लिए एक प्रेरणा है। आइए, एक नजर डालते हैं उन महान हस्तियों पर जिन्होंने जीवन में एक बड़ी गलती तो जरूर की है, सबसे खास बात यह है कि इन लोगों ने सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार भी किया है-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal26 Jul, 2019

 

 

मार्क जुकरबर्ग

 

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए कैम्ब्रिज ऐनालिटिका द्वारा फेसबुक डेटा के इस्तेमाल को मार्क जुकरबर्ग ने अपनी गलती स्वीकार की थी। फेसबुक सीईओ ने अप्रैल 2018 में कहा था कि डेटा की सुरक्षा नहीं कर पाना फेसबुक की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है। जकरबर्ग ने कहा था, ‘यह विश्वास का टूटना है, दुख है कि हमने उस वक्त ज्यादा कदम नहीं उठाए।’

 

बिल गेट्स

 

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने हाल में कहा था कि उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में एड्रॉयड डिवेलप नहीं किया। 63 साल के बिल गेट्स ने कहा कि अगर वह गूगल के एड्रॉयड को लेकर की जाने वाली प्लानिंग को शुरुआत में पहचान पाते ,तो इस वक्त माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी होती।

 

वॉरेन बफेट

 

 

बर्कशायर हैथवे पर नियंत्रण के 50 साल पूरे होने के मौके पर 2015 में दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट ने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में अपनी सबसे बड़ी गलती स्वीकार की थी। उन्होंने कहा था कि बर्कशायर को खरीदने का फैसला बेवकूफी थी, क्योंकि उन्होंने यह कंपनी सिर्फ इसलिए खरीदी थी क्योंकि यह कम कीमत में मिल रही थी। वह बर्कशायर टेक्सटाइल मिल्स में लगातार पैसे झोंकते रहे और 1985 में इसका कामकाज बंद करना पड़ा।

 

एलन मस्क

 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मार्च 2018 में कहा था कि उनके करियर की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्होंने शुरुआती दिनों में टेस्ला पर अधिक ध्यान नहीं दिया। 2004 से 2008 तक वह टेस्ला के प्रमुख निवेशक थे, लेकिन वह SpaceX के सीईओ थे।

 

रतन टाटा

 

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन और टाटा संस के पूर्व प्रमुख रतन टाटा ने जुलाई 2015 में कहा था कि नैनो को सबसे अफोर्डेबल कार की बजाय सबसे सस्ती कार के रूप में प्रचारित करना उनकी बड़ी गलती थी। ‘सबसे सस्ती कार’ के रूप में प्रचारित करने से बाजार में उनकी नकारात्मक छवि बन गई।

 

जैक मा

 

 

चाइनीज ई-कॉमर्स कंपनी के संस्थापक और सीईओ जैक मा से अप्रैल 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे जिंदगी की सबसे बड़ी गलती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में दिए जवाब से सबको चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरी सबसे बड़ी गलती अलीबाबा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह कंपनी ऐसी बन जाएगी। मैं तो छोटा-मोटा कारोबार करना चाहता था। जिम्मेदारियां बढ़ती गईं और मेरी अपनी कोई जिंदगी नहीं रह गई।…Next

 

Read More :

स्टीव जॉब्स उम्र भर चलाते रहे बिना नम्बर प्लेट की कार लेकिन इस ट्रिक से कभी पकड़े नहीं गए

जिन लोगों के लिए 16 सालों तक अनशन पर रही इरोम शर्मिला, वही उनकी प्रेम कहानी के ‘विलेन’ बन गए

भारतीय मूल के बिजनेसमैन ने एक साथ खरीदी 6 रोल्स रॉयस कार, चाबी देने खुद आए रोल्स रॉयस के सीईओ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh