Menu
blogid : 11587 postid : 328

दिल्ली का बीमार होता दिल !

सपाटबयानी
सपाटबयानी
  • 182 Posts
  • 458 Comments

आजकल दिल्ली की हालत बीमार दिल वाले मरीज की तरह हो गयी है! जहां देखो भीड़ ही भीड़! कभी अन्ना और बाबा रामदेव के कारण जन्तर मन्तर का रास्ता बंद तो कभी निर्मान कार्य के कारण सरिता विहार रोड बंद ! आल कल २६ जनुअरी कीतैयारी के चलते रूट बदने के कारण जाम ही जाम! लगता है की इस देश के दिल पर अब जरूरत से ज्यादा भार ही भार है! क्या कहीं यह दिल काम करते करते बंद न हो जाए ! यहाँ पर असंख्य बनते फ्लैट्स को देखकर लगता है की पूरा देश ही यहाँ आना चाहता है! जब आज यह हाल है की दस बजे पहुँचने वाले लोग घर से ८ बजे ही निकल जाते है तब जाकर १० बजे काम पर हाजिर होते हैं! और रात को दस बजे ही घर पहुंचते हैं! जब सारा देश ही दिल्ली में आजायेगा तो यह दिल्ली का दिल काम करना बंद नहीं कर देगा? माल्स में जाएँ या होटलों में भीड़ का आलम देखते ही बनता है! अब बताईये क्यों यहाँ लडके और लड़कियां नौकरियों के कारण आते है? उन्हें यहाँ की जिन्दगी पसंद आने लगती है! मेट्रो में देखें हर बोगी में एक दो जोड़े हाथ में हाथ या फिर आलन्गिन किये देखे जा सकते हैं! क्या यहाँ कोई देख रहा है?नहीं , सो खूब है मौज मस्ती की छूट ! घर वालों से दूर बेटी क्या गुल खिला रही है , कौन जाने? यहाँ लडके लूट पाट करते इन लड़कीयों को खुश रखते हैं और जैसा चाहते है कर बैठते है! लड़कीयों को भी अपनी परवाह नहीं वे सब साधन लिए होती है! माल्स में न जाने कितनी कारें आती हैं और न जाने कितना पैसा पार्किंग पर खर्च होता है कोइ फर्क नहीं पड़ता! भाद को कम करने और्व उसके इलाज की चिंता नहीं है किसी को भी कारन शीला हो या मन मोहन जी उन्हें तो शायद ही आभास हो इस बड़ती भीड़ का! हम दुखी लोग चाहते हैं की अब जल्दी ही दिल्ली का दिल काम करते बंद हो जाए तब जाकर हालात में सुधार होगा! सरकार को दिल्ली में आने वालों पर और कारों के पंजीकरण पर रोक लगानी होगी वरना ऐसा न ही की देर हो जाए और तब्ब समय ही निकल जाए !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply