Menu
blogid : 18093 postid : 803062

“STERILIZATION TO DEATH”-(नसबंदी से मौत)

SUBODHA
SUBODHA
  • 240 Posts
  • 617 Comments

किशोरवस्था में ,बाबा जी की पुस्तकों और पंचांगों में सर्फिंग करते हुए,एक दिन मुझे एक पत्रिका मिली,जिसमे अनेक समसामयिक लेख और कुछ रचनाये थीं | उसमे से एक रचना की दो पंक्तियाँ मुझे अभी भी याद हैं ,जिसे मैं अपने खेत के पास के आम की डाल पर बैठकर,डाल को ऊपर -नीचे की ओर ले जाकर झूला झूलते हुए गाया करता था | गांव के बुजुर्ग और वयस्क सुनकर हंसा करते थे,कहते -देखो यह क्या गा रहा ? पर उस वक्त मुझे नसबंदी का गूढ़ार्थ पता नहीं था |वो पक्तियां निम्नवत हैं –
जो ऊसर बंजर बाकी है ,सबकी होगी चकबंदी |
बच्चों से लेकर बूढ़ों तक की करवाऊंगा नसबंदी ||
उस वक्त देश में संजय गांधी का नेतृत्व था ,जब यह पंक्तियाँ लिखी गयी होंगी |
पिछले दिनों जो छत्तीशगढ़ में हुआ वो इन पंक्तियों से भी कई हुना बीभत्स था | सभी अपने -अपने तर्क प्रस्तुत करेंगे,पर अभी भी भारत देश में इतनी भयंकर लापरवाही हो सकती है | इस देश में इंसान की जिंदगी से कैसे खिलवाड़ हो जाता है,यह हम सबके सामने है|
संजय गांधी से रमन सिंह तक,देश में क्या बदला,यह समाज जानना चाहता है |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh