Menu
blogid : 16861 postid : 774357

मैं सस्यहीन बीहड़ धरती आ प्रेम सुधा बरसा जाओ ….

मेरी अभिव्यक्ति
मेरी अभिव्यक्ति
  • 71 Posts
  • 33 Comments

मैं सस्यहीन बीहड़ धरती
आ प्रेम सुधा बरसा जाओ .
ये भींगी आँख उनीदी हैं
गा लोरी मधुर सुला जाओ .
क्षत हुवा जुदाई से इतना
अब करीब तुम आ जाओ .
विरह वेदना से ये तन
अब हुवा सूखकर ज्यों काँटा
अब बहुत हुयी देखा-देखी
बस बाँहों में तुम आ जाओ .
उर-व्योम में केवल नीरवता है
आ अधरों के विहग उड़ा जाओ .
तुम बिन हुवा मैं प्राणरहित
आ मुझमे सांसे भर जाओ .
जीवन में तन्हा चलते-चलते
अब मैं हुवा निढ़ाल प्रिये.
आ जाओ नर्म हाथों से
मुझको तुम सहला जाओ .
मैं तेरे तन-मन का
सबसे बड़ा लुटेरा हूँ.
आजीवन कैद रहूँ तुझ संग
कुछ ऐसी दफ़ा लगा जाओ .
मैं सस्यहीन बीहड़ धरती
आ प्रेम सुधा बरसा जाओ .

विनय राज मिश्र ‘कविराज’

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh