Menu
blogid : 321 postid : 1378792

इस महीने राज्‍यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी भाजपा, जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े

इन दिनों राज्‍यसभा सुर्खियों में है। अप्रैल तक राज्‍यसभा की तस्‍वीर काफी हद तक बदल जाएगी, क्‍योंकि अप्रैल में 55 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होगा। इन सदस्‍यों में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, रेणुका चौधरी और मनोनीत सदस्य रेखा व सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि, 27 जनवरी को कांग्रेस के तीन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के बाद ही सत्तारूढ़ भाजपा उच्‍च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। मई 2014 में केंद्र में आई भाजपा के पास लोकसभा में स्पष्ट बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में बहुमत के अभाव में सरकार को उच्च सदन में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आइये आपको बताते हैं क्‍या है राज्‍यसभा के आंकड़े।


bjp


अप्रैल में इन पार्टियों के सदस्‍य पूरा कर रहे कार्यकाल


rajyasabha


अप्रैल में भाजपा के 17, कांग्रेस के 12, सपा के छह, बसपा, शिवसेना, सीपीएम के एक-एक, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस के 3-3, तेदेपा, एनसीपी, बीजद के 2-2, निर्दलीय और मनोनीत तीन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश से अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी, जबकि कांग्रेस को गुजरात और महाराष्ट्र से ही सीटें मिलेंगी। गुजरात से रिटायर्ड हो रहे चार सदस्‍यों में से दो की सीटें कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है, जबकि महाराष्ट्र से उसके रिटायर्ड हो रहे दो सदस्यों में से एक को वह वापस ला पाएगी।


जनवरी में कांग्रेस के तीन सदस्‍य हो रहे सेवानिवृत्‍त


congress


23 फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे।


इन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा पूरा


parliament


अप्रैल में उच्च सदन के जिन 55 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होगा, उनमें सपा के नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, बसपा के मुनकाद अली, कांग्रेस के शादीलाल बत्रा, सत्यव्रत चतुर्वेदी, डॉ. के चिरंजीवी, रेणुका चौधरी, रहमान खान, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, नरेंद्र बुढ़ानिया और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इसी महीने जेडीयू के डॉ. महेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार सहानी, वशिष्ठ नारायण सिंह, निर्दलीय चंद्रशेखर और एवी स्वामी, एनसीपी की वंदना चव्हाण, डीपी त्रिपाठी, शिवसेना के अनिल देसाई, बीजेपी के एल गणेशन, थावरचंद गहलोत, मेघराज जैन, अरुण जेटली, मनसुख लाल मंडाविया, जेपी नड्डा, भूषणलाल जांगिड़, प्रकाश जावड़ेकर, विनय कटियार, बसवाराज पाटिल, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, रंगासायी रामकृष्णन, पुरुषोत्तम रूपाला, अजय संचेती, शंकरभाई एन वेंगड़, भूपेंद्र यादव, तृणमूल कांग्रेस के कुणाल कुमार घोष, विवेक गुप्ता, नदीम उल हक, तेलुगु देशम पार्टी के देवेंद्र टी गौड़, सी एम रमेश, सीपीएम के तपन कुमार सेन, बीजद के यू सिंह देव, दिलीप तिकी और मनोनीत अनु आगा, रेखा व सचिन तेंदुलकर शामिल हैं…Next


Read More:

भारत-पाक सीरीज न होने से पाक को इतने करोड़ का नुकसान! तभी ‘चिढ़’ रहा पाकिस्‍तान
जब मैदान पर इस भारतीय क्रिकेटर को लड़की करने लगी किस, कमेंटेटर करने लगा था गिनती
किसी ने 15 दिन नहीं किया ब्रश तो कोई महीने भर नहाया नहीं, किरदार के लिए सितारों ने की ऐसी मेहनत



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh