Menu
blogid : 321 postid : 1390984

‘फ्रंटियर गांधी’ को छुड़ाने आए हजारों लोगों को देख डरे अंग्रेज सिपाही, फिर हुए कत्‍लेआम से दहल गई दुनिया

स्‍वतंत्रता संग्राम में महात्‍मा गांधी के प्रमुख लोगों में शुमार रहे खान अब्‍दुल गफ्फार खान के चाहने वाले बहुत थे। एक बार जब असहयोग आंदोलन के चलते अंग्रेजों ने खान अब्‍दुल गफ्फार खान उर्फ बादशाह खान को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया तो उन्‍हें छुड़ाने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग पहुंच गए। यहां अहिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों का कत्‍लेआम कर दिया गया। इस घटना से दुनियाभर में तहलका मच गया और अंग्रेजों के जुल्‍म से पूरी दुनिया वाकिफ हो गई। आज यानी 20 जनवरी को खान अब्‍दुल गफ्फार खान की पुण्‍यतिथि है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan20 Jan, 2020

 

 

 

 

 

 

एएमयू से पढ़ाई और क्रांतिकारी कदम
अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए अपनी जान लुटाने वाले खान अब्‍दुल गफ्फार खान का जन्‍म 6 फरवरी 1890 में पाकिस्‍तान के पश्‍तून परिवार में हुआ था। अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई करने वाले अब्‍दुल गफ्फार खान विद्रोही विचारों के व्‍यक्ति थे। इसीलिए वह पढ़ाई के दौरान से क्रांतिकारी गतिवधियों में शामिल हो गए थे। खान अब्‍दुल गफ्फार खान ने पश्‍तून लोगों को अंग्रेजों के जुल्‍म से बचाने की कसम खा ली।

 

 

 

 

 

बादशाह के नाम से मशहूर
खान अब्‍दुल गफ्फार खान का पश्‍तूनों के अलावा अन्‍य मुस्लिम लोगों पर खूब प्रभाव था। वह राजनेता के साथ ही धार्मिक लीडर के तौर पर मजबूत पकड़ रखते थे। अब्‍दुल गफ्फार खान को चाहने वाले लोग प्‍यार से बादशाह खान और बाचा खान भी कहा करते थे। पश्‍तून मूवमेंट के चलते चर्चित हुए खान अब्‍दुल गफ्फार खान की मुलाकात महात्‍मा गांधी से हुई तो वह उनसे बेहद प्रभावित हो गए और अहिंसक आंदोलनों पर तरजीह बढ़ा दी।

 

 

 

 

 

 

पेशावर में अंग्रेजों ने पकड़ा
महात्‍मा गांधी के आंदोलनों में खान अब्‍दुल गफ्फार खान शामिल होने लगे। नमक आंदोलन में शामिल होने के कारण अब्‍दुल गफ्फार खान को 23 अप्रैल 1923 में अंग्रेजों ने पेशावर में गिरफ्तार कर लिया। उन्‍हें छुड़ाने के लिए वहां पहुंचे हजारों लोगों के आंदोलन को देख अंग्रेज डर गए और उन्‍होंने लोगों को रोकने के लिए फायरिंग का आदेश दे दिया। आदेश मिलते ही अंग्रेज सैनिकों ने निहत्‍थे लोगों पर गोलियां बरसा दीं। इस हत्‍याकांड में करीब 250 लोगों की मौत हो गई।

 

 

 

 

 

 

बादशाह खान को छुड़ाने आए लोगों की हत्‍या
निहत्‍थे लोगों के हत्‍याकांड से तहलका मच गया और दुनियाभर में इस घटना के लिए अंग्रेज हुकूमत की जमकर आलोचना हुई। इस हत्‍याकांड को पेशावर का किस्‍सा ख्‍वानी बाजार हत्‍याकांड के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, हत्‍याकांड से पहले अंग्रेजों के गोली चलाने का आदेश मानन से इनकार करने वाले गढ़वाल राइफल्‍स के जवानों का कोर्ट मार्शल कर दिया गया और उन्‍हें कई साल तक जेल में बंद रहना पड़ा।

 

 

सभी तस्‍वीरें ट्विटर से।

 

 

 

फ्रंटियर गांधी के नाम से मशहूर
महात्‍मा गांधी के नमक आंदोलन और पेशावर जेल से छूटने के बाद खान अब्‍दुल गफ्फार खान को फंटियर गांधी का उपनाम दिया गया। पेशावर की घटना के बाद फंटियर गांधी ने फ्रंट में आकर अहिंसक आंदोलन तेज कर दिए। इसी कड़ी में बादशाह खान ने 1929 में अंग्रेजों से लड़ने के लिए खुदाई खिदमतगार आंदोलन का ऐलान किया। इस आंदोलन में हजारों लोगों की भीड़ ने हिस्‍सा लिया और अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे से उनके कान पका दिए। इस आंदोलन की सफलता से अंग्रेजों तिलमिला उठे।…NEXT

 

 

Read More :

बीजेपी में शामिल हुई ईशा कोप्पिकर, राजनीति में ये अभिनेत्रियां भी ले चुकी हैं एंट्री

यूपी कांग्रेस ऑफिस के लिए प्रियंका को मिल सकता है इंदिरा गांधी का कमरा, फिलहाल राज बब्बर कर रहे हैं इस्तेमाल

इस भाषण से प्रभावित होकर मायावती से मिलने उनके घर पहुंच गए थे कांशीराम, तब स्कूल में टीचर थीं बसपा सुप्रीमो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh