
Posted On: 28 Jul, 2017 Politics में
962 Posts
457 Comments
नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है और हालात को देखकर लग रहा है कि वे आने वाले समय में शांति से सरकार में बने रहेंगे. 20 महीने तक महागठबंधन की सरकार चलाने के बाद सीएम पद से इस्तीफा देकर नीतीश अब बीजेपी के समर्थन से सरकार चलाएंगे. इस राजनीतिक उठापटक के बीच आज हम आपको सीधे-सादे नीतीश कुमार के परिवार से मिलवाएंगे, जो लाइमलाइट से अक्सर दूर रहता है.
नीतीश की पत्नी थीं स्कूल टीचर
नीतीश की फैमिली के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. नीतीश की पत्नी मंजू पटना में टीचर थीं. दोनों ने इंटरकास्ट मैरिज की थी. नीतीश जहां ओबीसी समुदाय से हैं, वहीं मंजू सामान्य वर्ग की थीं. दोनों की 1973 में कोर्ट मैरिज हुई थी.
मंजू ने दिल्ली में ली थी आखिरी सांस
मंजू का निधन दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में हुआ था. रेस्पायरेटरी फेल होने और सीवियर बाइलेटरल निमोनिया होने पर मंजू को अस्पताल लाया गया था. अस्पताल प्रशासन की जानकारी के मुताबिक, उन्हें मल्टीपरपज वायरस व दवाइयां दी गई थीं। मगर उनकी हालत बिगड़ती गई.
आखिरी विदाई में छलके थे नीतीश के आंसू
अगर इन तस्वीरों को देखें, तो पता चलता है कि नीतीश कुमार अपनी पत्नी की मौत से कितने ज्यादा दुखे थे. हालांकि उस समय ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि अंतिम समय में पत्नी के साथ नीतीश का रिश्ता बहुत अच्छा नहीं था. लेकिन उनकी मौत के बाद नीतीश के आंसू नहीं रुक रहे थे.
लाइमलाइट से दूर हैं नीतीश के बेटे
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कभी विवादों में नहीं आए. निशांत अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं. वे बीआईटी मेसरा से ग्रेजुएट हैं. निशांत को अपने पिता के साथ अक्सर खास मौकों पर देखा जाता है.
इंजीनियर रह चुके हैं बिहार के सीएम
नीतीश ने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब एनआईटी पटना) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और कुछ समय तक बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में काम भी किया। हालांकि, बाद में नौकरी छोड़कर पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो गए…Next
Read More:
परचून की दुकान चलाते थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पिता, 6 किलोमीटर चलकर जाते थे स्कूल
चीन या पाक से हुई जंग तो भारतीय सेना के पास केवल 10 दिन का गोला-बारूद! पीएम से हुई चूक
Rate this Article: