Menu
blogid : 321 postid : 1390459

62 साल की उम्र में पत्रकारिता के लिए बीजेडी सांसद ने छोड़ दी राजनीति, इनकी मां रह चुकी हैं ओडिशा की सीएम

वो अपने बेबाक बयानों से लेकर संसद में सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाने वाले सवालों के लिए जाने जाते हैं। कभी अपनी ही पार्टी की आलोचना करके सभी को चौंका देते हैं। इस नेता ने एक और घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के सांसद तथागत सत्पथी ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। धेनकनाल सीट से सांसद सत्पथी ने कहा कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। चुनाव में हिस्सा न लेने की बात से ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि वो पत्रकारिता पर ध्यान देने के लिए राजनीति से सन्यास लेने की बात कह रहे हैं। जबकि आमतौर पर देखा जाता रहा है कि राजनीति में एंट्री लेने के लिए पत्रकार पत्रकारिता का कॅरियर छोड़ देते हैं। ऐसे में सत्पथी की यह घोषणा कुछ हटकर मानी जा रही है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal6 Mar, 2019

 

 

तथागत सत्पथी की मां रह चुकी हैं ओडिशा की सीएम
सांसद तथागत सत्पति की मां नंदिनी सत्पथी प्रख्यात लेखिका के साथ ओडिशा की मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं। वे 14 जून, 1972 से 16 दिसम्बर, 1976 तक राज्य की मुख्यमंत्री रहीं। चार अगस्त 2006 को भुवनेश्वर में नंदिनी का निधन हो गया था। तथागत सूबे के ढेंकनाल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं।

 

 

उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘‘अब पत्रकारिता में और निडर आवाजों की जरुरत है। पत्रकारिता पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने आप को राजनीति से दूर कर रहा हूं। इतने वर्षों में सहयोग के लिए अपने नेता नवीन पटनायक का आभारी हूं। यह अहसास हुआ कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति एकमात्र जरिया नहीं है। ‘

 

 

 

एक उड़िया अखबार के मालिक हैं सत्पथी, लोकसभा के लिए चार बार हुए निर्वाचित
सत्पथी एक उड़िया भाषा के अखबार के मालिक और संपादक हैं। बता दें कि सत्पथी 1990 से 1995 तक ओडिशा विधानसभा के सदस्य रहे। इसके बाद 12वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए। 62 वर्षीय सत्पथी ने कहा कि वे युवाओं को राजनीति में आने का मौका देना चाहते हैं। राजनीति से संन्यास के ऐलान के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और बीजेडी नेता नवीन पटनायक का आभार व्यक्त जताया।…Next

 

 

Read More :

आपने तो हमारे दिल की बात कह दी पीएम साहब! जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ऐसे की मोदी की तारीफ

राजनीति में एंट्री कर सकते हैं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते, इस वजह से लिया फैसला

वो गेस्ट हाउस कांड जिसने मायावती और मुलायम को बना दिया था जानी दुश्मन, जानें क्या थी पूरी घटना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh