Menu
blogid : 321 postid : 1390137

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के खिलाफ बिहार की दो अदालतों में परिवाद पत्र हुए दायर, जानें क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ को कुर्सी संभाले अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन मध्यप्रदेश अभी से चर्चा का विषय बन रहा है। वहीं, अपने फैसलों को लेकर कमलनाथ भी मीडिया की सुर्खियों में हैं। फिलहाल, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के नाम पर परिवाद पत्र दायर हुआ है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal20 Dec, 2018

 

 

कमलनाथ की टिप्पणी पर बिहार की दो अदालतों में दायर हुई याचिका
बिहार के मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिले की अलग-अलग अदालतों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों को लेकर की गयी कथित विवादित टिप्पणी पर बुधवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाश्मी ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कमलनाथ के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र भादंवि की धारा 153 और 504 के तहत बुधवार को दायर कराया। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि कमलनाथ की टिप्पणी से दोनों प्रदेश के लोग आहत हुए हैं।

 

 

रोजगार को लेकर की गई थी टिप्पणी
कमलनाथ ने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा करते हुए 18 दिसंबर को कहा था कि मध्य प्रदेश के लोग बेरोजगार रह जाते हैं जबकि उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोग नौकरियां ले जाते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत कर्मचारियों को रोजगार देने पर निवेशकर्ता कंपनी को प्रोत्साहन देने की बात की थी। कमलनाथ की उक्त विवादित टिप्पणी को जहां बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक बताया था वहीं कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राजद ने कहा था कि उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

 

 

याचिकाकर्ता ने बताया देश की एकता और अखण्डता को खतरा
याचिकाकर्ता ने कमलनाथ का उक्त बयान देश की एकता और अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है। अधिवक्ता ने अपने परिवाद पत्र में लगाये गये आरापों के समर्थन में अखबारी साक्ष्यों का जिक्र किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले की अगली सुनवायी की तारीख अगामी 03 फरवरी निर्धारित की है…Next

 

Read More :

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : वोटिंग के बाद कुछ ऐसे बीता नेताओं का दिन, किसी ने बनाई जलेबी तो किसी की डोसा-सांभर पार्टी

मध्यप्रदेश चुनाव : चुनावी अखाड़े में आमने-सामने खड़े रिश्तेदार, कहीं चाचा-भतीजे तो कहीं समधी में टक्कर

इन घटनाओं के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे वीपी सिंह, ऐसे गिरी थी इनकी सरकार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh