Menu
blogid : 321 postid : 1292481

शराब पीने के कॉन्टेस्ट को जीता था हिलेरी ने, रह चुकी हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी

हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की एक मशहूर राजनीतिज्ञ हैं जो अमेरिका में हुए 2016 के राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध में खड़ी हुई थी. अत्यधिक लोकप्रियता और प्रभावशाली व्यक्तिव के बावजूद वह राट्रपति का चुनाव जीतने से जरा सी चूक गयी, लेकिन हेलरी क्लिंटन से जुड़े कुछ तथ्य आपको आश्चर्य में डाल सकते हैं, आइये जानते हैं इनके जीवन से जुडी रुचिकर बातें.


American politician


1. 1971 में एक ही लॉ कॉलेज में स्टडी के दौरान हिलेरी और बिल क्लिंटन की मुलाक़ातें शुरू हुई और लगभग 3 साल बाद बिल ने उनको प्रपोज किया और हिलेरी का जबाव था कि -” वह नहीं जानती कि वह इस रिश्ते में बंधना चाहती है या नहीं” और तकरीबन 2 साल बाद उन्होंने बिल का प्रपोजल स्वीकार कर उससे शादी कर ली.


bill


2. हिलेरी शादी के बाद एक बड़ा परिवार बनाना चाहती थी, लेकिन कुछ मेडिकल असमानताओं के कारण उनकी फर्टिलिटी प्रभावित हो गयी और चेल्सा को जन्म देने के बाद वह दोबारा माँ नहीं बन पायी.


Bill-Hillary-Clinton1


3. हिलेरी क्लिंटन हमेशा से राजनीति को नापसंद करती थी और एक बेसबॉल प्लेयर या अस्ट्रोनेट बनना चाहती थी, लेकिन परिस्थितियों से तालमेल बिठाते हुए वह न्यूयॉर्क की पहली महिला सभासद और राज्य की मुख्य सचिव बनी.


hilart


Read:  विश्व के इन नेताओं से कम है पीएम मोदी की सैलरी, जानिए ओबामा, मोदी और जिनपिंग की सैलरी


4. 1990 में हिलेरी, को अपनी लॉ फर्म और कॉर्पोरेट से मिलने वाली की सालाना इनकम, आर्कन्सा क्षेत्र के गवर्नर के पद पर तैनात अपने पति से कई गुना अधिक थी.


clinton_

5. वह पहली महिला थी जिसको 1996 व्हाइटवॉटर षड़यंत्र से सम्बंधित होने के कारण कोर्ट से उनके नाम का सम्मन भेजा गया और शक के आधार  पर इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद भी अमेरिका के FBI  इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट ने उनके फिंगरप्रिंट लिए  .


hill

6. अपने पति के साथ एक सकन्डैल में हिलेरी का नाम प्रकाशित होने के कारण एजिप्ट के एक दौरे के समय वहाँ की जनता ने मौनी मोनिका कहते हुए हिलेरी पर टमाटर और जूते फेककर उनका विरोध किया.


EgyptHillary

7. 2004 में, हिलेरी क्लिंटन ने अपने एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी के साथ शराब पीने की प्रतियोगिता की. बार के मालिक के अनुसार- “यह पहला और आखिरी मौका था, जब दो नेता इस तरह का खेल जीतना चाहते थे, और हिलेरी ने वोडका (एक किस्म की शराब ) के चार शॉट्स पीकर इस अलग तरह की प्रतियोगिता को जीता…Next


Read More:

रिटायरमेंट के बाद 29 करोड़ के घर मे रहेंगे ओबामा, 14 लाख होगा किराया
मोदी, ओबामा और विश्व के नेता करते हैं इस फोन का इस्तेमाल

रिटायरमेंट के बाद 29 करोड़ के घर मे रहेंगे ओबामा, 14 लाख होगा किराया

मोदी, ओबामा और विश्व के नेता करते हैं इस फोन का इस्तेमाल

सालभर में कितनी छुट्टियां लेते हैं मोदी, पीएमओ ने किया खुलासा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh