Menu
blogid : 321 postid : 1352273

सात दशक की वकालत के बाद सन्‍यास, इंदिरा के हत्‍यारों से लेकर अमित शाह तक का केस लड़ चुके हैं जेठमलानी

देश के मशहूर वकीलों में से एक 93 वर्षीय राम जेठमलानी ने वकालत से संन्यास लेने का फैसला किया है। जेठमलानी पिछले सात दशक से वकालत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई हाईप्रोफाइल केस लड़े, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों के केस से लेकर अमित शाह तक के केस शामिल हैं। वे वकालत के साथ-साथ राजनीति में भी रहे हैं। भाजपा के टिकट पर छठी और 7वीं लोकसभा चुनाव में मुंबई से सांसद बने। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं। आइये जानते हैं जेठमलानी के उन केस के बारे में, जो काफी चर्चित मामले रहे।


ram jethmalani


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह के वकील के तौर पर जेठमलानी कोर्ट में पेश हुए थे। यही नहीं उन्होंने एम्स के डॉक्टर और इंदिरा गांधी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले टीडी डोगरा द्वारा दिए गए मेडिकल प्रमाणों को भी चैलेंज किया था। यह मुकदमा लड़ने की वजह से जेठमलानी की आलोचना भी हुई थी।

देश के चर्चित मामलों में से एक नौसेना ऑफिसर केएम नानावटी और महाराष्ट्र सरकार के केस में जेठमलानी नानावटी के वकील थे। नानावटी ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मार दिया था और अपराध भी स्वीकार कर लिया था। मगर जेठमलानी ने केस लड़ा और नानावटी को रिहा करवा लिया। अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ इसी मामले पर बनी है।


Ram Jethmalani1


संसद पर हमले के आरोपी आतंकी अफजल गुरू के मामले में भी जेठमलानी ने पैरवी की थी। हालांकि इस मामले में अदालत ने उसकी फांसी की सजा बरकरार रखी और 9 फरवरी 2013 को आतंकी अफजल को फांसी दे दी गई।

राम जेठमलानी 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी वी श्रीहरन (मुरुगन) की ओर से भी मद्रास हाईकोर्ट में पेश हुए थे।

हवाला स्‍कैम में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के वकील थे।

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में राम जेठमलानी अमित शाह की तरफ से अदालत में हाजिर हुए थे।


ram jethmalani2


चर्चित जेसिका लाल मर्डर केस में जेठमलानी मनु शर्मा की ओर से पेश हुए थे।

मुंबई के अंडरवर्ल्‍ड डॉन हाजी मस्तान पर तस्करी के मामले दर्ज थे। तस्‍करी के एक मामले में राम जेठमलानी ने हाजी मस्‍तान का केस लड़ा था।

नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम का केस भी जेठमलानी ने लड़ा था।


Read More:

ऐसे कराएं मोबाइल नंबर को आधार से लिंक, बहुत आसान है प्रक्रिया
केजरीवाल ही नहीं इन नेताओं ने भी IIT से की है पढ़ाई, पूर्व रक्षा मंत्री भी हैं इनमें शामिल
नाम से ज्‍यादा सरनेम से जाने जाते हैं ये स्‍टार क्रिकेटर, लिस्‍ट में हैं कई चहेते नाम



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh