Menu
blogid : 321 postid : 487

Ganti Mohan Chandra Balyogi – पूर्व लोकसभा अध्यक्ष गांति मोहन चंद्र बालयोगी

gmc balyogiगांति मोहन चंद्र बालयोगी का जीवन-परिचय

बारहवीं लोकसभा के अध्यक्ष रह चुके गांति मोहन चंद्र बालयोगी का जन्म 1 अक्टूबर, 1951 को येदुरुलंका, आन्ध्र-प्रदेश में हुआ था. जी.एम.सी. बालयोगी एक छोटे से गांव से संबंध रखते थे जहां स्कूल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. उन्हें अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए ग्राम से बहुत दूर गुट्टेनदीवि जाना पड़ता था. काकिनाड में रहकर जी.एम.सी. बालयोगी ने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई संपन्न की. इसके अलावा उन्होंने आंध्रा विश्वविद्यालय, विशाखापट्टनम से कानून की डिग्री प्राप्त की.


गांति मोहन चंद्र बालयोगी का शुरूआती कॅरियर

श्री गोपालास्वामी शेट्टी के मार्गदर्शन में काकिनाड में ही वर्ष 1980 से बालयोगी ने वकालत की शुरूआत की. 1985 में जी.एम.सी. बालयोगी को प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के पद पर चयनित कर लिया गया. कुछ समय बाद उन्होंने अपने न्यायिक पेशे पर ध्यान देन%E

Read Comments

    Post a comment