Menu
blogid : 321 postid : 1391025

दो साल डिटेंशन सेंटर में बंद रहे वेंकटरमन बाहर निकले तो अंग्रेजों को छोड़ना पड़ा भारत

देश को उन्‍नति की ओर ले जाने वाले लोगों की लिस्‍ट में आर वेंकटरमन का नाम बड़े सम्‍मान से दर्ज है। अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलनों में उतरने वाले वेंकटरमन ने लोगों को जेल से छुड़ाने के लिए अर्थशास्‍त्र के साथ वकालत पढ़ी। मद्रास में अंग्रेजों के लिए किरकिरी बन चुके वेंकटरमन को दो साल तक डिटेंशन सेंटर में बंद रखा गया। जब वह बाहर निकले तो अंग्रेजों को भारत छोड़कर भागना पड़ गया। वह कई मंत्रालयों से होते हुए देश के सर्वोच्‍च पद पर पहुंचे। राष्‍ट्रपति बनने तक के सफर में उनके जीवन में कई रोचक घटनाक्रमों ने जगह बनाई। वेंकटरमन की पुण्‍यतिथि के मौके पर नजर डालते हैं उनके रोचक जीवन पर।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan27 Jan, 2020

 

 

 

 

 

 

अगले सेलेबस को पहले ही पढ़ लेते थे
मद्रास प्रेसीडेंसी में तंजौर जिले के पोट्टूकुट्टई गांव में तमिल ब्राह्मण परिवार में 4 दिसंबर 1910 में जन्‍मे रामास्‍वामी वेंकटरमन बेहद प्रतिभाशाली थे। तेज बुद्धि के धनी वेंकटरमन शुरुआती कक्षा में ही अपनी आगे की कक्षा की पुस्‍तकें पढ़ जाया करते थे। किताबों से उनकी गहरी दोस्‍ती के चलते वह अपने स्‍कूल के सबसे चर्चित और होनहार बच्‍चों में गिने जाते थे।

 

 

 

 

बुलंद की आवाज तो सलाखों के पीछे कैद
युवावस्‍था के दौरान वह स्‍वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए। जानकारों के मुताबिक इस दौरान वह रोजाना मार्च का हिस्‍सा बनकर अंग्रेजों के खिलाफ नारेबाजी करते आंदोलन को मुखर बनाने की रणनीतियां तय करते। एक बार आंदोलन के दौरान उनपर सिपाहियों ने लाठियां बरसा दीं। उनके जैसे तमाम लोगों को चोट आई मुकदमे के लिए कई लोगों को तत्‍कालीन सिविल कोर्ट में पेश किया गया, उन लोगों की पैरवी के लिए अच्‍छा वकील नहीं मिलने पर कई लोगों को सलाखों के पीछे जाना पड़ा। कहा जाता है कि इसके चलते वेंकटरमन को 1942 में पकड़कर डिटेंशन सेंटर में डाल दिया गया। यहां वह दो साल तक रहे।

 

 

 

 

अंग्रेजों को सबक सिखाने के लिए बने वकील
इस घटना ने वेंकटरमन की सोच को गहराई तक प्रभावित किया। अर्थशास्‍त्र की पढ़ाई का लक्ष्‍य लेकर चलने वाले वेंकटरमन ने वकालत करने की ठानी। वेंकटरमन ने लोयोला कॉलेज से अर्थशास्‍त्र में मास्‍टर डिग्री हासिल की और साथ ही उन्‍होंने लॉ कालेज मद्रास से वकालत की डिग्री भी ली। आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों की मदद के लिए सिविल कोर्ट में वकालत करने लगे और मद्रास प्रोविंसियल फेडरेशन के सचिव बने। कुछ समय बाद 1935 में वह मद्रास हाईकोर्ट और 1951 में वह सुप्रीमकोर्ट में भी वकालत करने वाले बड़े वकील बन गए।

 

 

 

 

उद्योग जगत और रेलवे में कायापलट
मजबूत राजनीतिक समझ रखने वाले वेंकटरमन की नेतृत्‍व क्षमताओं और उनके काम को देखते हुए उन्‍हें 1947 से 1950 तक देश की पहली संसद का सदस्‍य चुना गया। इसके बाद वह 1953 से 1954 तक कांग्रेस के सचिव रहे। 1967 में वेंकटरमन को योजना आयोग का सदस्‍य बनाया गया। इस दौरान उन्‍होंने रेलमार्ग, सड़क यातायात, उद्योग समेत कई विभागों में काम करते हुए कायापलट कर दिया।

 

 

 

 

वित्त, रक्षा, गृह मंत्रालयों से होते हुए राष्‍ट्रपति
अपनी नीतियों और दूरदर्शिता के चलते नामचीन हो चुके वेंकटरमन 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार में वित्‍त मंत्री बनाए गए। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दूसरे कार्यकाल के दौरान 1982 में वेंकटरमन को रक्षामंत्री नियुक्‍त किया गया। रक्षामंत्री रहते हुए वेंकटरमन ने सैन्‍य हथियारों को डेवलप करने और सेना की मूलभूत समस्‍याओं को दूर करने का काम किया। देश के प्रमुख नेताओं में शुमार हो चुके वेंकटरमन गृह मंत्री भी बने और 1984 में देश के सातवें उप राष्‍ट्रपति बने। 1987 में राजीव गांधी की सरकार में वह देश के आठवें राष्‍ट्रपति नियुक्‍त किए गए।

 

 

सभी तस्‍वीरें ट्विटर से।

 

 

 

आर्मी अस्‍पताल में भर्ती
आम व्‍यक्ति की तरह जीवन की शुरुआत करने वाले वेंकटरमन ने अपनी वाकपटुता, बुद्धिकौशल और निणर्यकुशलता के कारण हर जगह नाम कमाया। वेंकटरमन को 2009 में यूरोसेप्सिस की शिकायत के बाद दिल्‍ली के आर्मी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अस्‍पताल में करीब 15 दिन एडमिट रहे वेंकटरमन का 27 जनवरी 2009 को निधन हो गया। वेंकटरमन ने उद्योग विकास, गांधी परिवार से जुड़ाव जैसे तमाम विषयों पर दर्जन भार से ज्‍यादा किताबें लिखीं। वेंकटरमन पर भी कई लेखकों ने किताबें लिखी हैं।…NEXT

 

 

 

 

Read More :

जनेश्‍वर मिश्र ने जिसे हराया वह पहले सीएम बना और फिर पीएम

फ्रंटियर गांधी को छुड़ाने आए हजारों लोगों को देख डरे अंग्रेज सिपाही, कत्‍लेआम से दहल गई दुनिया

ये 11 नेता सबसे कम समय के लिए रहे हैं मुख्‍यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस समेत तीन नेता जो सिर्फ 3 दिन सीएम रहे

इस भाषण से प्रभावित होकर मायावती से मिलने उनके घर पहुंच गए थे कांशीराम, तब स्कूल में टीचर थीं बसपा सुप्रीमो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh