Menu
blogid : 321 postid : 1023

गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 – एक अवलोकन

gujrat electionGujarat Assembly Election 2012

गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और इन सीटों पर दुनिया भर की नजर है कि कौन सी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें अपने नाम कर ले जाएगी. गुजरात में दो चरणों में 13 और 16 दिसंबर को चुनाव होने हैं और गुजरात में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 17 जनवरी को समाप्त हो जाएगा.


पहले चरण के लिए मतदान

चुनाव कार्यक्रमों के मुताबिक गुजरात में पहले चरण में 87 सीटों के लिए मतदान होगा. राज्य में पिछली बार भी दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 नवंबर को जारी की जाएगी. नामांकन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर होगी. 26 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे. पहले चरण के लिए मतदान 13 दिसंबर को होगा.

Read:मोदी के कौन है दोस्त और कौन दुश्मन


दूसरे चरण के लिए मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 दिसंबर को होगा और अधिसूचना 23 नवंबर को जारी की जाएगी. चुनाव कार्यक्रमों के मुताबिक गुजरात में पहले चरण में 87 सीटों के लिए मतदान होगा और दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होगी. एक दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.


Gujarat Assembly Elections 2007

गुजरात विधानसभा चुनाव 2007

गुजरात 2007 विधानसभा चुनाव दो चरणों में 11 और 16 दिसम्बर को हुए थे और मतगणना 23 दिसम्बर को हुई थी, जबकि 2002 में गुजरात में एक चरण में चुनाव कराए गये थे. 2007 के चुनाव में गुजरात में कुल 59 दशमलव 77 फीसदी मतदान हुआ था.


election commission

चुनाव आयुक्त के आदेश

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के साथ-साथ चुनाव आचार संहिता के कुछ नियम भी लागू किए है.

गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 13 सीटें अनुसूचित जाति एवं 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि गुजरात में कुल तीन करोड़ 78 लाख मतदाताओं में से 99 दशमलव 43 प्रतिशत मतदाताओं के पास फोटो मतदाता पहचान पत्र हैं. इन मतदाताओं के लिए 44496 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.


चुनाव आयुक्त ने चुनाव के समय में बढ़ रहे पेड न्यूज पर रोक लगाने के लिए हर एक पार्टी के उम्मीदवारों को अपने लिए अलग खाता खोलने को कहा है और साथ ही इस बात के आदेश भी दिए हैं कि उम्मीदवार चुनाव में होने वाले खर्चे का भुगतान इस अलग खाते में से ही करेंगे.

Read:क्या यह “मोदीवाद” की जीत है


Tags: Gujarat election 2012 date, Gujarat election 2012, Gujarat assembly election 2012, Narendra Modi, Gujarat assembly elections 2007, election commission, paid news election commission,चुनाव आयोग, गुजरात विधानसभा चुनाव 2012


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh