Menu
blogid : 321 postid : 1372077

देश के लिए आधी सैलरी छोड़ देते थे राजेंद्र प्रसाद! इस नेता ने कहा था ‘सादगी की मूरत’

बिहार का शायद ही कोई विद्यार्थी हो जिसे घर, स्कूल या राह-चलते किसी से कभी यह न सुनने को मिला हो कि पढ़ो तो राजेंद्र बाबू जैसा। कहा भी क्‍यों न जाए, आखिर उनकी परीक्षा की कॉपी पर परीक्षक ने लिख दिया था ‘द एग्‍जामिनी इज बेटर दैन द एग्‍जामिनर’। मगर राजेंद्र बाबू की महिमा एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी के रूप में किंवदंति बन जाने में या वकालत के चमकते पेशे को छोड़कर महात्मा गांधी के पीछे लग जाने में नहीं है। कहा जाता है कि वकालत के दिनों में जिरह के वक्त जब राजेंद्र प्रसाद के सामने खड़े वकील मामले में नजीर पेश करने में नाकाम रहते थे, तो जज की कुर्सी से कहा जाता था कि डॉ. प्रसाद… अब आप ही इनकी तरफ से कोई नजीर पेश कीजिए। 3 दिसंबर 1984 को जन्‍मे राजेंद्र प्रसाद का जीवन देश सेवा में बीता। उन्‍हें सादगी की मिसाल कहा जाता है। उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्‍से हैं। उनमें से कुछ किस्‍से आज हम आपको बता रहे हैं, जिन्‍हें जानकार आपको भी गर्व होगा।


rajendra prasad


एक पल के लिए भी नहीं भूले साधारणता की ताकत

राष्ट्रपति पद पर रहते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद साधारणता की ताकत को एक पल के लिए भी नहीं भूले। राष्ट्रपति भवन में रहे, लेकिन जिंदगी ऐसी रखी कि जब चाहे गांव के सबसे गरीब आदमी को गले लगा सकें। सोचिए कैसा रहा होगा वह मनुष्य, जिसका नाम लो तो गांव के बुजुर्ग आज भी बताएं कि तनख्वाह तो उनकी 10 हजार थी, लेकिन आधा पैसा सरकार के खाते में ही छोड़ देते थे कि देश की सेवा में लग जाए। डॉ. राजेंद्र प्रसाद के परिवारवाले कहते हैं कि ‘बाबूजी ने राष्ट्रपति रहते अपने बाद के दिनों में वेतन का सिर्फ एक चौथाई (2500 रुपये) लेना मंजूर किया था’।


rajendra prasad5


सारे उपहार सरकारी खजाने को लौटाए

इस वेतन पर भी किसी ने अंगुली उठायी। लिखा मिलता है कि राष्ट्रपति पद पर रहते राजेंद्र बाबू ने कार खरीदी। किसी ने ध्यान दिलाया कि इतने वेतन में कार तो नहीं खरीदी जा सकती। बस क्या था, बात की बात में उन्होंने कार लौटा दी। राष्ट्रपति रहते बस एक चीज जमा की थी और वो थी विदेश से कोई मेहमान आए तो उसके दस्तखत, जो अपने पास संजोकर रखते थे। पद पर रहते हुए जितने उपहार मिले, सबके सब उन्होंने सरकारी खजाने को लौटाए। परिवार के लोगों के साथ भी यही व्यवहार रखा। घर में बेटियों की शादी होती थी, तो प्रथा के मुताबिक उन्हें साड़ी भेंट करनी होती थी, लेकिन देश के पहले राष्ट्रपति को यह मंजूर न था कि साड़ी खरीदकर दी जाए। खुद बुनते थे और वही बुनी हुई खद्दर की साड़ियां ससुराल जाती बेटियों को उपहार में मिलीं।


rajendra prasad1


सरकारी सुविधा पर नहीं कराया उपचार

पटना के सदाकत आश्रम में रहे।


rajendra prasad 3


राधाकृष्‍णन ने कहा था ‘सादगी की मूरत’

देश की संविधान सभा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सादगी को रेखांकित किया था। उनके अध्यक्ष पद पर आसीन होने पर अपने भाषण में सर एस. राधाकृष्णन ने कहा कि इस संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद सादगी की मूरत हैं, उसकी ताकत के प्रतीक। यही भारत का दुनिया को धर्मोपदेश (गॉस्पेल) भी है। महाभारत में कहा गया है कि सादगी सबसे बड़ी कठिनाई पर विजय पा सकती है और सादगी सबसे कोमल पर भी जीत हासिल करती है…Next


Read More:

यूपी के इन 4 जिलों को पहली बार मिलेगा मेयर, जानें अब तक क्‍यों नहीं था ऐसा
सोमनाथ मंदिर में इतने साल से गैर हिंदुओं के प्रवेश पर है रोक! जानें क्‍या है वजह
कैब सर्विस से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक, अब इन सुविधाओं के लिए भी आधार जरूरी!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh