Menu
blogid : 321 postid : 1385748

नागालैंड के चुनाव में ‘रईसों’ का दबदबा, इतने उम्‍मीदवार हैं करोड़पति

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हो गया। अब 27 फरवरी को दूसरे चरण में मेघालय और नागालैंड में वोट पड़ेंगे। भाजपा, कांग्रेस समेत क्षेत्रीय पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। भाजपा इन राज्यों में जीत दर्ज कर पूर्वोत्तर में खुद को मजबूत करने के इरादे से चुनावी मैदान में है, तो कांग्रेस यहां जीत दर्ज कर सियासत में अपनी खो रही मजबूती वापस पाने की कोशिश में जुटी है। यूं तो सभी चुनाव खास होते हैं, लेकिन नागालैंड का चुनाव अमीर प्रत्याशियों की वजह से भी सुर्खियों में है। यहां चुनावी मैदान में उतरे आधे से अधिक प्रत्याशी करोड़पति हैं। आइये आपको विस्ताार से इस बारे में बताते हैं।


election


मैदान में 100 करोड़पति उम्मीदवार

इस बार नागालैंड विधानसभा चुनाव में 100 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में एक करोड़पति उम्मीदवार के सामने दूसरा करोड़पति उम्मीदवार है। राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 195 उम्मीदवारों में से 100 करोड़पति हैं, जो कुल उम्मीदवारों का 51 प्रतिशत है। निर्वाचन आयोग में जमा किए गए उम्मीदवारों के नामांकन के अनुसार वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 46.8 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार थे, जो इस बार बढ़कर 51.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है। निर्वाचन आयोग में जमा हलफनामों के अनुसार 100 करोड़पति उम्मीदवारों में से 13 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा की है।


किस राजनीतिक दल के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार

राजनीतिक दलों की बात करें, तो 15 साल तक शासन में रही नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) इस मामले में सबसे आगे है। करोड़पति उम्मीदवारों में एनपीएफ के 41, नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (एनडीपीपी) के 22, भारतीय जनता पार्टी (भापजा) के 9, कांग्रेस के 6, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 9, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक, जनता दल युनाइटेड (जदयू) के 6 और 6 निर्दलीय उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिलेवार देखें, तो मोकोकचुंग में 16, कोहिमा में 15, जुंहेबोतो में 12, दीमापुर में 11, तुंसांग में 11, वोकहा में 10, मोन में 9, फेक में 8, पेरेने में 3, किफिरे में 2, पुघोतोबोतो में 2 और लांगलेंग में 1 करोड़पति उम्मीदवार है।


nagaland


60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को वोटिंग

बता दें कि नागालैंड के 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। चुनाव परिणाम 3 मार्च को आएंगे। राज्य में 11,89,264 मतदाता हैं और इनमें से 25,876 नए मतदाता हैं। इनमें लगभग 6,00,536 पुरुष और 5,88,728 महिला मतदाता हैं। राज्य में 550 से अधिक मतदान केंद्र हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी या ऑफलाइन वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है।


चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों में बदलाव

नागालैंड में चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों में बदलाव हुआ है। बीजेपी ने नागा पीपल्स फ्रंट (NPF) की अगुआई वाले डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड (DAN) के साथ अपना 15 वर्ष पुराना संबंध तोड़कर कुछ समय पहले बनी नेशनल डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्‍स पार्टी (NDPP) के साथ गठबंधन किया है। राज्य विधानसभा में 60 सीटें हैं। इनमें से बीजेपी 20 और NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। NDPP के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री नेफिऊ रियो को राज्य विधानसभा में निर्विरोध चुन लिया गया है, क्योंकि उनके विपक्षी उम्मीदवार ने नॉर्दर्न अंगामी-II सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया…Next


Read More:

टीम इंडिया के वो 5 धाकड़ बल्लेबाज, जो नंबर-4 पर रहे सबसे ज्यादा कामयाब

बॉलीवुड के वो 5 कपल, जो तलाक के बाद भी हैं एक-दूसरे के अच्छे दोस्त

TV की वो 5 एक्ट्रेस, जिन्हें स्मोंकिंग की है जबरदस्त लत!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh